meta keywords क्या है कैसे use करे - ldkalink
Meta keywords kya hai: अभी तक हमने Free online seo training course में keywords के कई प्रकार के बारे में जाना है पर आज हम meta keywords किसे कहते है आखिर यह होता क्या है इसके क्या फायदे है और इसका use कैसे और कब किया जाता है इन सब के बारे में इस आर्टिकल में जानने वाले है।
इसके साथ ही साथ क्या seo में meta keywords अपना important roll play करता है या नही, अगर करता है तो किस तरह से यह search engine optimization में काम करता है इसके बारे में भी हम जानेगे।
कई सारे लोग का यह कहना होता है की अब website या Web page में meta keywords उपयोग नही किया जाता है यानी इसे अब ऑप्टिमाइज नही किया जाता है कहा जाता है की यह outed हो चुका है या इसका यूज़ कम हो गया है पर कई सारे seo expert का यह भी मानना होता है आज भी इसका use किया जाता है और वह भी एक सीटमेटिक तरीके से।
अब ऐसे में एक नए blogger के लिए यह जानना बहुत मुश्किल है की हमें क्या meta keywords का हमे उपयोग करना चाहिए इस पर ध्यान देना चाहिए या नहीं।
तो इसका जवाब भी आपको इसी आर्टिकल यानि www.ldkalink.com के इसी पोस्ट में मिलने वाला है इसी डाउट को क्लियर करते हुए इसे हम कुछ उदाहरण से समझने वाले है पूरी जानकारी के लिए इसे लास्ट तक जरूर रीड करे।
Meta keywords क्या होता है
What is meta keywords in Hindi: meta keywords definition को अगर हम सरल शब्दो में यानि इसकी परिभाषा क्या होती है के रूप में समझे तो इसे समझना बड़ा ही आसान होता है।
यह एक तरह से meta tag है जो किसी web page के HTML section में होता है इससे search engine के crawlers को यह बताया जाता है की हमारा वेबसाइट किस बारे में है किस तरह का content इस साइट पर लिखा जाता है इसके लिए जो वर्ड्स use किया जाता है इसे हम meta keywords कहते है।
Meta keywords Find
इसके लिए आपको इस साइट के source code को ओपन करना होगा सोर्स कोड ओपन करने के लिए जिस पेज आप है इसमें माउस का कर्सर रखकर राइट क्लिक कर view page source पर क्लिक करे।
जैसे ही आप source code ओपन करते है तो इसका starting वाला पार्ट जिसे हम head section कहते है जिसमे meta tag लगता है इस सेक्शन में आपको meta keywords discover या find out करने के लिए HTML coding में Ctrl F press करके meta type करके इसे सर्च करना है।
इसी तरह से आप किसी दूसरे भी micro niche blog या वेबसाइट के मेटा कीवर्ड्स को एक एक करके चेक कर सकते है अब meta tag क्या होता है इसके बारे में भी हम पहले बात कर चुके है।
इसी meta tag वाले एरिया में ही हम आपने कंटेंट से related कुछ keywords ऐड करते है इसी keywords के द्वारा ही crawler को यह पता चलता है की हमारा वेबसाइट या वेबपेज किस टॉपिक पर है किस तरह के कंटेंट इस साइट पर मौजूद है।
जैसे की इस साइट में Free seo course से रिलेटेड जानकारी पोस्ट की जाती है तो इसके meta keywords में seo course ऐड कर दिया जाएगा इसमें seo के अलावा भी कीवर्ड शामिल है जैसे की google adsense, google analytics, blogger, word press etc.
क्यों की इस सभी टॉपिक पर इसमें आर्टिकल लिखा जाता है इसलिए इन words को भी meta keywords में शामिल किया गया है जितने भी वर्ड्स इसमें पुट किया गया है ये सभी कॉन्टेंट से संबंधित वर्ड्स है इसे उदाहरण से समझते है।
meta keywords कैसे लिखे
meta keywords write: आपका साइट जिस भी टॉपिक से रिलेटेड होगा जिस तरह के कंटेंट लिखा जाता होगा इसी से रिलेटेड कुछ इम्पोर्ट वर्ड्स को ही अपने मेटा कीवर्ड्स में शामिल कर सकते है जैसे मान हो आप search console पर articular लिखते है तो आप आपने meta keywords में search console इस वर्ड को add कर सकते है।
Meta keywords कैसे add करे blogger Blog में
how to add meta keywords in Blogger Blog in Hindi: यदि आपका वेबसाइट या ब्लॉग blogger plate form में बना हुआ है तो इसमें meta keywords kaise add karte hai. इसके लिए कुछ tips आपको बताये गए है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने साइट पर भी content related important words लगा सकते है।
- सबसे पहले blogger में login करना है।
- Theme section पर क्लिक करे।
- अब Edit HTML पर क्लिक करे।
- html कोडन के head सेक्शन में जैसे <head> enter your meta keywords </head> में अपने इम्पोर्टेन्ट वर्ड्स को inter करे।
- save पर क्लिक करे।
Meta keywords example
meta keywords उदाहरण को समझने के लिए मान लो आपका एक job website है इसमें तरह तरह के जॉब्स से रिलेटेड जानकारी पोस्ट की जाती है Admit card या फिर किसी तरह का Results के बारे में जानकारी पोस्ट की जाती है तो इसमें आप Jobs, Admit card, results जैसे वर्ड्स को include कर सकते है।
तो इस तरह के वर्ड्स को आप अपने meta keywords के रूप में अपने meta tag वाले सेक्शन में put कर सकते है इसमें कोई भी लिमिट नही होता है की 3 या 4 वर्ड्स ही ऐड करना है बस यह ध्यान रखना है जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखा जाता है इसी से संबंधित कुछ words हो।
वर्ड जो आपके फील्ड से संबंधित हो अपने साइट के लिए keyword research कर सकते है और इसे अपने html कोडिंग में ऐड कर सकते है अब हम यह भी जान लेते है इसका उपयोग क्यों किया जाता है।
meta keywords के advantage
benefits of meta keywords in Hindi: नए ब्लॉगर को अक्सर Meta keywords यह इतना important क्यों है meta keywords के क्या फायदे है इसके बारे में नहीं पता होता है।
meta keywords का use सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में basically crawler को यह बताने के लिए किया जाता की हमारा website या micro niche blog किस टॉपिक से रिलेटेड है।
जब क्रॉलर आपके साइट को अच्छे से समझ पायेगा की आपका साइट किस टॉपिक पर है तभी आपके सारे पोस्ट सही तरीके से SERP में search engine द्वारा दिखाया जायेगा।
Meta keywords क्यों use किया जाता है
अब सवाल यह भी आता है की क्या Meta keywords उपयोग करना चाहिए तो इसका जवाब है जी हां बिल्कुल करना चाहिए अब क्यों इसका यूज करना चाहिए इसे समझते है।
कई सारे लोग का यह मानना है की अब यह outed हो चुका है क्यों की इसका उपयोग सिर्फ क्रॉलर को यह बताने के लिए किया जाता है की साइट किस बारे में है।
पर आपको भी यह सलाह दी जाती है की इसका उपयोग करना चाहिए क्यों की इसके लिए आपको कोई भी पैसा पे नही करना पढ़ता है और इसके उपयोग से crawler को भी यह बता देते है की किस तरह का कंटेंट इस साइट पर मौजूद है ।
अब ऐसा बिल्कुल भी नही है की कोई भी keywords उठाए और इसे meta keywords के रूप में हेड सेक्शन में लगा दिए हमे हमेशा यह ध्यान में रखना चाहिए की जो वर्ड्स add किया जायेगा वह हमारे कॉन्टेंट से ही रिलेटेड हो।
एक ऐसा वेबसाइट जो बहुत ज्यादा फेमस है make my trip साइट को देख लेते है यदि हम इसके सोर्स कोड में जाकर देखते है तो इसमें भी meta keywords के रूप में कई सारे वर्ड्स जैसे की travail in India, hotel booking, ticket booking कई सारे वर्ड add गए है।
इसी तरह से आप किसी भी फेमस साइट को चेक कर सकते है सबके साइट्स पर उसके कंटेंट से रिलेटेड कुछ न कुछ meta keywords जरूर मिलेगा।
इतना पढ़ने के बाद अब आप बताओ की क्या हमे meta keywords का उपयोग करना चाहिए तो इसके लिए आपको ldkalink पर यही सलाह दी जाती है की जी हां आपको इसका use करना चाहिए क्यों की इसमें किसी तरह का कोई पैसा नही लगता है इससे उपयोग से crawler को भी साइट को समझने में मदद मिलती है।
next आर्टिकल में हम Informational keywords क्या होता है साथ ही keyword density के बारे में भी जानेंगे आशा करता हु की यह पोस्ट आपके लिए थोड़ा बहुत हेल्पफुल रहा है आगे भी इसी तरह से हम आपके लिए seo training course से संबंधित नए नए आर्टिकल लाते रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.