anchor text क्या है कैसे optimization करे seo - ldkalink
Anchor text kya hai: आपने कभी नोटिस किया होगा की जब हम search engine में कोई keyword टाइप करके किसी website के पेज पर जाते है तो हमें वहां पर कुछ ऐसे टेक्स्ट दिखाई देता है जो clickable होते है यानि इस तरह से टेक्स्ट पर क्लिक किया जा सकता है।
क्लिक किये जा सकने वाले इस तरह के वर्ड पर एक लिंक लगा होता है जो इसी साइट के किसी दूसरे web page पर ले जाता है क्यों की इस वर्ड पर लिंकिंग किया गया होता है जिसे हम internal linking के नाम से जानते है।
यदि आपसे कभी को question कर देता है की आखिर anchor text क्या होता है इससे आप क्या समझते है तो यहाँ पर आप ये आंसर सामने वाले को दे सकते है पेज के कंटेंट में "जिस भी टेक्स्ट पर लिंक ऐड होता है ये सभी टेक्स्ट anchor text कहलाते है"।
अब anchor text का use क्यों जाता है क्या यह SEO के लिए कैसे important रोल प्ले करता है इसके लिए anchor text को कैसे optimize करे और इसे ऑप्टिमाइज़ करने के क्या फायदे है।
ये सारी बाते आज के इस आर्टिकल में करने वाले है यदि आप इसके बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो इसे लास्ट तक जरूर रीड रीड करे।
anchor text क्या है कैसे optimization करे |
हेलो दोस्तों आज फिर www.ldkalin.com पर आप सबका स्वागत है और आज हम बात करने वाले की anchor text किसे कहते है क्यों यह seo के लिए जरुरी होता है।
इसका use करने के पीछे इसका क्या उद्देस्य है क्यों इसे optimize किया जाता है complete information यानि इसकी पूरी जानकारी हिंदी में ही example के साथ आज हम जानने वाले है।
Anchor Text क्या है
anchor text means क्या होता है किसे कहा जाता है या फिर what is anchor text in Hindi या इसकी परिभाषा-definition क्या होती है अगर आपसे कोई इस तरह से सवाल करता है तो आपका एक ही जवाब होगा।
किसी भी वेब पेज के कंटेंट में शामिल ऐसे word जो clickable होते है जिसमे hyperlink attached होता है इस तरह के text को anchor text कहा जाता है इन वर्ड्स पर क्लिक करने पर यह हमें दूसरे पेज में ले जाता है।
Anchor text example in Hindi
anchor text के उदाहरण को समझने के लिए हम इसी Blog के एक पोस्ट internal linking क्या होता है को लेते है जैसे ही आप इस पेज को ओपन करते है तो आप देखते है की इसके पैराग्राफ में कही कही पर कुछ ऐसे वर्ड्स है जो ब्लू लाइन में हाईलाइट हो रहे है।
anchor text example |
जैसे ही इस हाईलाइट हुए वर्ड पर क्लिक करते है तो यह इस साइट के दूसरे पेज चले जाते है इस तरह के वर्ड जिस पर लिंक लगा होता है और लिंक लगाने के लिए जिस टेक्स्ट का उपयोग किया जाता है इसे एंकर टेक्स्ट कहते है जैसे की इस पेज में Blog, seo, URL, search engine ये सभी वर्ड्स एक anchor टेक्स्ट है।
एंकर शब्द को हम ऐसे भी समझ सकते है की वह वर्ड जो हमें किसी दूसरे जगह पर डायरेक्ट कर रहा है इसी तरह से हर पेज में आपको कुछ न कुछ एंकर वर्ड जरूर मिलते है इतना पढ़ने के बाद अब आपको anchor text आखिर क्या होता है ये तो पता चल ही गया होगा।
अब इस तरह के वर्ड्स के पीछे जो जो html code का यूज़ होता है अब यह किस तरह से काम करता है इसके लिए Basic syntax क्या होता है इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।
Anchor text basic syntax in html
जब कभी हमें किसी भी वेब पेज का html code देखना होता है तो उस पेज पर माउस का कर्सर रखकर राइट क्लिक करके source code पर क्लिक करके इसका पूरा कोड देख सकते है पर अभी हम anchor text का html code कैसे बनाते है इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।
anchor text basic syntax
<a href="https://www.ldkalink.com/2023/02/search-engine-kya-hai.html">search engine</a>
Note: इसमें "अपने वेबसाइट का लिंक अटैच करे " और search engine वाले वर्ड पर उस टेक्स्ट को लिखे जिसे anchor text बनाना चाहते है।
anchor text के html code को कैसे देखे
जब हमें किसी anchor text के पीछे उसके html code को देखना होता है तो इसके लिए उस वर्ड पर माउस का कर्सर रखकर राइट क्लिक कर inspect पर क्लिक करते है।
anchor text html code |
जैसे की आप इस इमेज में देख सकते है इसके लिए एक विंडो ओपन होगा जिसमे इसे एक highlighted लाइन में दिखाया जायेगा।
वैसे तो anchor text का use internal और external दोनों तरह के लिंकिंग के लिए किया जाता है अगर हम इसे seo के नजर देखते है तो हमें इसके लिए किन किन पॉइंट्स पर ध्यान देना चाहिए इसके बारे में थोड़ा सा जानते है।
Anchor text optimization क्यों जरुरी है SEO के लिए
anchor text को क्यों इतना importance-महत्व दिया जाता है क्या यह seo में effect/इम्पैक्ट डालता है कैसे इसे optimization करे क्या यह search engine optimization में रैंकिंग को improve करता है।
seo में तो इसमें सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह होती है की जिस टेक्स्ट को हम एंकर टेक्स्ट के रूप में उपयोग कर रहे है और इसके लिए जिस लिंक को इसमें अटैच कर रहे है इन दोनों के बीच में relevancy का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है।
अब आप सोच रहे होंगे की anchor text में relevancy क्या होता है इसे एक उदाहरण से समझते है।
1. anchor text कैसे optimize करे
मान लेते है एक एंकर टेक्स्ट के रूप में custom blogger template इस टेक्स्ट का उपयोग किया गया है।
अब हम यहाँ देखते है की anchor text कैसे work-काम करता है जब कोई यूजर इस पर क्लिक करता है तो वह पता है की जिस पेज पर वह डायरेक्ट हुआ है यह पूरा आर्टिकल custom blogger template पर लिखा गया है।
जैसे की इसका blogger template का basic syntax क्या होता है इसके लिए इसमें क्या क्या जरुरी चीजे होना चाहिए इसमें header, footer, main सेक्शना और sidebar ये सभी कैसे क्रिएट और ऐड किया जाता है।
इसके बारे में पूरी जानकारी देता है तो इस तरह से एंकर टेक्स्ट और इसका लिंक एक दूसरे से रिलेटेड होते है यानि इसमें एक relevancy है।
अगर इन दोनों के बीच कोई भी सम्बन्ध नहीं होता है जैसे की अगर कोई यूजर Blogger template वर्ड पर क्लीक करता है हो वह जिस पेज पर रेडिरेक्ट होता है वहां पर कंटेंट पूरा अलग होता है।
तो इस तरह का लिंकिंग करना link spamming में काउंट हो जाता है यह एक Black hat seo techniques है जो की एक गलत तरीका होता है।
यदि इस दोनों के बीच सम्बन्ध नहीं होगा यानि दोनों में कुछ भी रिलेशन नहीं होगा तो ऐसे में यूजर आपके साइट पर कभी भी ज्यादा देर तक नहीं रहेगा इससे आपके साइट का Bounce rate भी ज्यादा होगा।
जो की seo के नजर में एक नेगेटिव पॉइंट होता है इसलिए दोनों के बीच relevancy का होना सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में एक इम्पोर्टेन्ट फैक्टर होता है।
2. anchor text limitation
अब सवाल आता है एक हमें एक web page में कितना anchor text का उपयोग करना चाहिए तो जवाब है इसके लिए कोई भी लिमिटेशन नहीं होता है की इतने तक ही एंकर टेक्स्ट का use करना है इसके लिए अभी तक किसी भी तरह का स्टैंडर्ड रूल नहीं बना है।
यदि आप इसे एक उदारण से समझना चाहते है तो इसके लिए Wikipedia को देख सकते है जो की एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर साइट में से एक है यदि हम इसके साइट में जाकर देखते है तो इसके हर लाइन में ही एंकर टेक्स्ट मिलता है पर इसमें एक नटुरेलिटी जरूर होती है।
इसीलिए हम भी यही कोशिश करते है की एक पैराग्राफ जिसमे अगर तीन या चार लाइन है तो इसमें दो या तीन anchor text हो पर इसमें नटुरेलिटी और relevancy दोनों ही होना चाहिए ।
3. natural anchor text क्या है
जब हम कोई आर्टिकल लिख रहे है और इसमें कोई ऐसे वर्ड आ रहे है जिसमे anchor text का उपयोग किया जा सकता है तभी हम इसमें लिंक attached करेंगे इस तरह के टेक्स्ट natural एंकर टेक्स्ट कहलाते है।
4. unnatural anchor text क्या है
जब पैराग्राफ के बीच बीच में ऐसे वर्ड शामिल कर दिया जा रहा है जो नेचुरल तरीके से नहीं आ रहे है ताकि इन वर्ड पर लिंक अटैच्ड किया जा सकता तो इस तरह का तरीका unnatural anchor text कहलाता है।
यह भी ध्यान रखना है की click here, click here to more. इस तरह के वर्ड को एक एंकर टेक्स्ट नहीं बनाना है जिस पेज पर यूजर को रेडिरेक्ट हो रहे है तो यहाँ पर एंकर टेक्स्ट और लिंक के बीच में एक सम्बन्ध दिखना ही चाहिए।
5. Backlinks में anchor text क्या है
कई सारे यूजर का यह सवाल होता है की बैकलिंक्स में एंकर किस तरह यूज़ करना चाहिए इसमें सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज की जब आप Backlinks बनाते है।
तो इसके लिए एक web page के लिंक को दूसरे वेबसाइट पर अटैच्ड करते है तो link attached करने के लिए जिस एंकर टेक्स्ट का यूज़ करते है इन दोनों में भी एक relation दिखना ही चाहिए।
साथ ही जब दूसरे साइट पर लिंक ऐड करते समय anchor text से रिलेटेड दो चार लाइन इसके बारे में लिखा होना चाहिए।
ताकि यूजर को ये पता चले की जो लिंक अटैच्ड है यदि इस पर क्लिक करेंगे तो इसमें किस तरह का कंटेंट मिलने वाला है इस तरह से यह क्लिक होने के चान्सेस को और भी बढ़ा देता है यह एक तरह से quality back links कहलाता है।
इसी तरह से एंकर टेक्स्ट बहुत ही जयदा इम्पोर्टेन्ट फैक्टर में से एक होता है चाहे हम इंटरनल लिंकिंग या एक्सटर्नल लिंकिंग की बात करे यह दोनों को ही इफेक्टिव बना देता है।
क्यों की यूजर को दूसरे पेज पर भेजने के लिए जो सोर्स लगाए रहते है ये इससे लिंक्ड होते है अब हमें यह हमेशा ध्यान में रखना है की हमारे साइट पर भी एंकर टेक्स्ट होना चाहिए और वह भी सोर्स से रिलेटेड ही होना चाहिए।
anchor text के क्या benefits है
अभी तक हमने एंकर टेक्स्ट के बारे में जाना ही लिए है पर एक नजर इसके advantage पर भी देख लेते है की इसका उपयोग क्यों किया जाता है।
- इसके होने से यूजर ज्यादा समय तक साइट पर रहता है जिससे बाउंस रेट कम हो जाता है।
- इससे यूजर को इसी साइट के दूसरे पेज के बारे में आसानी से ही पता चल जाता है।
- anchor text होने से सर्च इंजन के क्रॉलर्स भी इसे अच्छे से स्कैन कर पते है जिससे की एक वेबपेज प्रॉपर तरीके से SERP में इंडेक्स हो पता है।
- पुराने आर्टिकल के लिंक्स नए पेज में बार बार यूज़ होते रहते है जिससे यूजर पुराने पेज तक भी पहुंचते रहते है।
- यह seo में एक इम्पोर्टेन्ट रोल भी प्ले करता है।
Blooger में anchor text कैसे add करे
- ब्लॉगर में लॉगिन करे।
- उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करे जिस पर anchor text का उपयोग करना चाहते है।
- टॉप बार में लिंक के सिंबल 🔗 पर क्लिक करे।
- एक dialog box ओपन होना इसमें उस पेज का लिंक ऐड करे जिसमे आप यूजर को डायरेक्ट करना चाहते है।
- अप्लाई बटन पर क्लिक करे।
- आपका लिंक successfully ऐड हो जायेगा।
आज आपने सीखा;-
आशा करता हु यह पोस्ट आपके लिए थोड़ा बहुत हेल्पफुल रहा होगा क्यों की इसमें anchor text क्या है और इसे कैसे ऑप्टिमाइज़ किया जाता है इसको अपने सरल शब्दो में समझाया गया है लेकिन next आर्टिकल में anchor text के प्रकार क्या है के बारे में विस्तार से जानेगे।
यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media जैसे Facebook, Instagram, twitter जैसे प्लेटफार्म पर भी जरूर शेयर करे।
/span>
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.