VPS Hosting क्या है - ldkalink
VPS Hosting क्या है: अभी तक आपने होस्टिंग के बारे में जान ही लिया होगा कि आखिर होस्टिंग क्या होता है साथ ही अपने होस्टिंग के प्रकार के बारे में भी अब जानना शुरू किया होगा तभी आप वीपीएस होस्टिंग के इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं।
यदि आप हाई ट्रैफिक वाले वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं कि किस तरह की वेब होस्टिंग हाई ट्रैफिक वाला वेबसाइट के लिए अच्छा होगा तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।
आज हम www.ldkalink.com पर वीपीएस होस्टिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि वीपीएस होस्टिंग आखिर क्या होता है तथा वीपीएस होस्टिंग कैसे काम करता है वीपीएस होस्टिंग के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है स्टेप बाय स्टेप हम इसके बारे में जानने वाले हैं।
VPS Hosting क्या है |
VPS Hosting क्या है/what is VPS hosting in Hindi
"VPS hosting में एक फिजिकल सर्वर को वर्चुलाइजेशन टेक्नोलॉजी से अलग-अलग कई भागों में डिवाइड किया जाता है और ये सारे भाग एक अलग सरवर के रूप में कार्य करते रहते हैं इसे ही वीपीएस होस्टिंग कहा जाता है।"
यह होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से थोड़ा महंगा होता है पर यह डेडिकेट होस्टिंग से थोड़ा सस्ता जरूर होता है जितने भी यूजर्स होते हैं जो शेयर्ड होस्टिंग पर काम कर रहे होते हैं आगे चलकर वे यदि उनके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है तो वह ज्यादातर वीपीएस होस्टिंग में जाना पसंद करते हैं।
क्योंकि इसमें वेबसाइट के मालिक को अपना एक सर्वर मिल जाता है हालांकि या सर्वर फिजिकल सर्वर से ही बना होता है और इसी पर कार्य रहा होता है पर इसमें अपना एक खुद का सर्वर मिल जाता है और इसकी प्राइवेसी भी अच्छी होती है इसमें डेडिकेट होस्टिंग की तरह ही रिसोर्सेस होता है।
VPS Hosting में आने का कारण यह है कि इसमें शेयर्ड होस्टिंग से ज्यादा रिसोर्सेस मिलती है इस होस्टिंग में एक सर्वर से कई सारे सरवर बना दिए जाते हैं पर हमारे पास केवल इसी में से एक सर्वर ही रहता है जो हमारे वेबसाइट के काम का होता है।
VPS Hosting example/उदाहरण से समझे
आज के समय में आप सभी के पास एक कंप्यूटर होता ही है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हर कंप्यूटर में एक हार्ड डिस्क होता ही है और इस हार्ड डिस्क को कई सारे पार्टीशन में बाट दिया जाता है।
यदि हर पार्टीशन में अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल कर दिया जाता है तो एक ही कंप्यूटर कई सारे अलग अलग कंप्यूटर की तरह कार्य करने लगेगा।
ठीक इसी तरह से एक फिजिकल सर्वर को कई सारे अलग-अलग वर्चुअल सर्वर में डिवाइड कर दिया जाता है और इस तरह से वीपीएस सर्वर में एक यूजर को केवल एक सर्वर प्रोवाइड किया जाता है।
इसमें भी डेडिकेट होस्टिंग के जैसे प्राइवेसी और रिसोर्सेस होती है इसलिए इसे वर्चुअल प्राइवेट सर्वर कहते हैं और इसके होस्टिंग को वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग के नाम से जाना जाता है।
इतना पढ़ने के बाद आपको वीपीएस होस्टिंग के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा पर यह किस तरह से काम करता है इसके बारे में भी जानना जरूरी है तो इसके काम करने के बारे में भी हम समझ लेते हैं।
VPS Hosting कैसे काम करता है/how VPS hosting works
वीपीएस होस्टिंग किस तरह से कार्य करता है तो इसके कार्य करने का तरीका भी अन्य वेब होस्टिंग की तरह ही होता है दोनों में ज्यादा फर्क नहीं होता है।
जैसे दूसरे वेब होस्टिंग का कार्य होता है कि वह वेबसाइट के फाइल को स्टोर करके रखता है ठीक वैसे ही वीपीएस होस्टिंग में भी होता है इसमें भी वेबसाइट के फाइल्स को स्टोर करके रखा जाता है।
जब किसी इंटरनेट यूजर द्वारा सर्च इंजन में किसी वेबसाइट के यूआरएल को सर्च किया जाता है तो वीपीएस होस्टिंग द्वारा इस वेबसाइट के फाइल्स को यूजर के सामने सर्प में यूजर के सामने सर्च में रिजल्ट के रूप में रख दिया जाता है अब आप इसके काम करने के तरीके को भी जान गए होंगे की यह किस तरह से कार्य करता है।
VPS Hosting का पूरा नाम क्या है
VPS का full name "virtual private server Hosting" होता है।
VPS Hosting के फायदे क्या है/ advantages of VPS hosting
- VPS Hosting का प्राइस कम होना - वीपीएस होस्टिंग में स्टोर किया गया वेबसाइट के फाइल को आप अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं यह होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से थोड़ी महंगी जरूर होती है पर या डेडीकेटेड होस्टिंग से सस्ती भी होती है।
- VPS Hosting में अच्छा प्राइवेसी का होना - वीपीएस होस्टिंग में यूजर को एक वर्चुअल सर्वर दिया जाता है इसलिए इसकी प्राइवेसी एक अच्छी प्राइवेसी बन जाती है इसमें किसी दूसरा वेबसाइट नहीं आ सकता इसलिए दूसरे वेबसाइट से किसी तरह का वायरस या मालवीयर आने का खतरा नहीं होता है और इसके रिसोर्सेज को दूसरे वेबसाइट से एक्सेस नहीं किया जा सकता है इस तरह से इस सर्वर पर पूरा कंट्रोल यूजर के मालिक का ही होता है इसलिए इसकी प्राइवेसी अच्छी मानी जाती है।
- VPS Hosting का परफॉर्मेंस का अच्छा होना - इस होस्टिंग में होस्ट किया हुआ वेबसाइट काफी तेज होता है तेज होने का कारण यह है कि इसमें केवल एक ही यूजर होता है एक ही वेबसाइट इसमें होस्ट होती है जिससे कि दूसरे वेबसाइट का लोड इस साइट पर नहीं पड़ता है अगर वेबसाइट फास्ट होता है तो इंटरनेट यूजर का एक्सपीरियंस भी अच्छा मिलने लगता है इस तरह से इस होस्टिंग में हॉस्ट किया हुआ वेबसाइट का परफॉर्मेंस जो होता है बहुत ही अच्छा माना जाता है।
- VPS Hosting में पूरा कंट्रोल और कस्टमाइजेशन का होना - VPS होस्टिंग में वेबसाइट का पूरा कंट्रोल उसके मालिक के हाथ में होता है हम जिस भी ऑपरेटिंग सिस्टम या सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना चाहते हैं उसे इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने वेबसाइट को अच्छी तरह से कस्टमाइज भी कर सकते हैं इसे हम चाहे तो बंद या रिसेट भी कर सकते हैं इससे किसी दूसरे वेबसाइट पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
- VPS Hosting सिक्योरिटी का होना - इस होस्टिंग में एक ही वेबसाइट स्टोर होती है किसी और वेबसाइट के न होने के कारण दूसरे वेबसाइट से मालवेयर का खतरा होने की संभावना कम होती है इसमें अपने अनुसार सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके इसकी सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं और अच्छी सिक्योरिटी वाले सॉफ्टवेयर इसमें इंस्टॉल करके इसे हम अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं।
- VPS Hosting में root access - इस होस्टिंग में root एक्सेस के होने से इस पर पूरा कंट्रोल होता है अपने अनुसार इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं ज्यादातर इस होस्टिंग में रूट एक्सेस प्रदान किया जाता है पर कई कंप्यूटर में यह रूट एक्सेस नहीं भी दिया जाता है।
- VPS Hosting में मैनेज्ड और अनमेनेज्ड का होना - इस होस्टिंग में दो तरह के ऑप्शन होते हैं एक मैनेज्ड और दूसरा अनमैनेज्ड यदि हम अनमैनेज्ड को सिलेक्ट करते हैं तो इसमें वेबसाइट को पूरा मैनेज करना होता है यह मैनेजर से थोड़ी सस्ती जरूरत होती है पर इसमें सारा काम यूजर को ही करना होता है अपने तरीके से इसमें मैनेज किया जाता है जबकि अनमैनेज्ड होस्टिंग को यूजर तब सेलेक्ट करना पसंद करते हैं जब उन्हें होस्टिंग के बारे में थोड़ा नॉलेज होता है और एक एक्सपीरियंस व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है।
कोई नया यूजर जिसको होस्टिंग के बारे में नहीं पता होता है वह इस ऑप्शन को कम सिलेक्ट करते हैं ज्यादातर यूजर्स जिन्हें होस्टिंग के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होता है वह मैनेज्ड वाले ऑप्शन को ही सेलेक्ट करते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा काम करने की आवश्यकता नहीं होती है सर्वर द्वारा ही आधे से ज्यादा कम कर दिया जाता है इसीलिए या थोड़ा महंगा भी होता है।
VPS Hosting के नुकसान/disadvantages of VPS hosting
आप सभी जानते हैं कि अगर किसी चीज का एक तरफ कुछ फायदा होता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ नुकसान भी देखने को मिलता है ठीक वैसे ही वीपीएस होस्टिंग में भी हमने अभी इसके लाभ के बारे में जाना है पर इससे होने वाले कुछ नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं।
वीपीएस होस्टिंग का महंगा होना
जब वीपीएस होस्टिंग की तुलना शेयर्ड होस्टिंग से की जाती है तो हम देखते हैं कि यह शेयर्ड होस्टिंग से थोड़ा महंगा जरूर होता है यदि कोई यूजर ब्लॉग या वेबसाइट के फील्ड में नया होता है और उनकी अर्निंग स्टार्ट नहीं हुई होती है तो उनके लिए ज्यादा पैसा देकर इस तरह के होस्टिंग को खरीदना थोड़ा मुश्किल काम होता है तो इसका एक नुकसान यहां भी है कि इसे हर व्यक्ति नहीं खरीद पाता स्टार्टिंग में।
तकनीकी ज्ञान का ना होना
शुरुआत में हर व्यक्ति हर फील्ड में नया होता है किसी चीज को सिखने में थोड़ा टाइम लगता है इसलिए कोई नया यूजर वीपीएस होस्टिंग में मैनेज्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करता है।
शुरुआत में तकनीकी ज्ञान के न होने से यूजर को मैनेज्ड ऑप्शन सेलेक्ट करना पड़ता है ताकि नई चीज़ सीखने में इन्हें थोड़ा समय लगता है यदि हम मैनेज्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो इसमें कई सारे काम जो हमें नहीं आता है वह सर्वर हमें करके दे देता है।
इस तरह से यूजर को थोड़ा और चार्ज भी पे करना होता है जब वह मैनेज्ड वाले प्लान को बय करता है जिससे की यह थोड़ा और महंगा हो जाता है जो की एक नया यूजर इस तक नहीं पहुंच पाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.