web hosting क्या है - ldkalink
यदि आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस में एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पहले डोमेन नेम और वेब होस्टिंग के बारे में जानना चाहिए यह दोनों ही बहुत इंपॉर्टेंट चीज होती एक ब्लॉगर के लिए यदि आप भी एक ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले वाले आर्टिकल में हमने डोमेन नेम क्या होता है इसके बारे में विस्तार से जाना था।
इसके अंदर डोमेन नेम क्या होता है यह कैसे काम करता है यह क्यों जरूरी होता है इन सब के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है पर www.ldkalink.com आज के इस आर्टिकल में हम अभी web hosting के बारे में जाने वाले हैं की आखिर वेब सर्विस या web hosting kya hota hai.
web hosting क्या है |
होस्टिंग किसी भी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है होस्टिंग का उपयोग वेबसाइट के लिए क्यों किया जाता है इन सब के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं इसमें होस्टिंग को उदाहरण के साथ समझाया गया है इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
वेब होस्टिंग क्या है/What is web hosting in Hindi
होस्टिंग एक कंप्यूटर की तरह होता है जिस तरह से कंप्यूटर में फाइल्स को स्टोर रखने लिए इसमें स्टोरेज की जरूरत होती है उसी तरह से "वेबसाइट के फाइल्स को स्टोर रखने के लिए जिस स्टोरेज डिवाइस का उपयोग किया जाता है उन्हे होस्टिंग या वेब होस्टिंग कहा कहते है" होस्टिंग को वेब होस्टिंग या वेबसाइट होस्टिंग के नाम से भी जाना जाता है।
कंप्यूटर के बारे में आप सभी लोग जानते हैं क्योंकि कंप्यूटर आज के समय में हर किसी के पास होता है जिस तरह से कंप्यूटर में कई तरह के फाइल स्टोर रहती है जैसे की कई तरह के इमेज, वीडियो, टेक्स्ट या अन्य कोई प्रकार के फाइल इसमें स्टोर होती है।
वैसे ही किसी भी वेबसाइट के फाइल को स्टोर करने के लिए हमें होस्टिंग की जरूरत होती है ताकि कोई भी यूजर website के डाटा को आसानी से एक्सेस सके।
वेब होस्टिंग को उदाहरण (example) से समझे
आपने कभी नोटिस किया होगा कि जब भी हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग को ओपन करते हैं तो उसमें कई तरह के फाइल जैसे कि टेक्स्ट इमेज वीडियो देखने को मिलता है।
यह फाइल्स वेबसाइट ओपन करने पर हमें तभी दिखाई दे रहे हैं क्योंकि यह फाइल्स कहीं ना कहीं सर्वर पर अपलोड किए गए हैं तभी हम इंटरनेट की सहायता से इन फाइल्स से कनेक्ट हो पा रहे हैं।
जिस तरह से कंप्यूटर में फाइल को रखने के लिए कंप्यूटर में स्टोरेज स्पेस की जरूरत पड़ती है इसी तरह से वेबसाइट के फाइल्स को भी स्टोर करने के लिए एक स्टोरेज स्पेस की जरूरत होती ही है।
इस तरह से वेबसाइट के फाइल्स को अपलोड करने के लिए जिस स्टोरेज डिवाइस की आवश्यकता पड़ती है इसे ही वेब होस्टिंग कहा जाता है।
यूट्यूब पर भी हम जो भी वीडियो देखते हैं यह किसी न किसी व्यक्ति द्वारा सर्वर पर अपलोड की गई होती है यदि हमारे मोबाइल पर इंटरनेट होता है तो हम इन वीडियो को आसानी से ही अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर देख पाते हैं जिन कंपनियों द्वारा होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड की जाती है इन कंपनियों को वेब होस्टिंग कंपनी के नाम से जाना जाता है।
कई सारे यूजर का यह भी सवाल होता है कि जब कंप्यूटर होस्टिंग की तरह होता है तो क्या हम अपने कंप्यूटर को भी होस्टिंग के रूप में उपयोग कर सकते हैं तो इसका जवाब है हां हम अपने कंप्यूटर को भी होस्टिंग के रूप में उपयोग कर सकते हैं और हमारे कंप्यूटर से भी इंटरनेट यूजर कनेक्ट हो सकते है।
हम अपने कंप्यूटर को वेब होस्टिंग के रूप में उपयोग कर अपने कंप्यूटर में ही वेबसाइट डिजाइन करके अपने वेबसाइट को पब्लिश कर सकते हैं जिससे कि सभी इंटरनेट यूजर्स हमारे कंप्यूटर से कनेक्ट हो कर इसमें डाटा तक पहुंच सकते हैं यूजर के सर्च इंजन में सर्च करने पर सर्प में हमारा वेबसाइट दिखाई देगा।
अपने कंप्यूटर को होस्टिंग के रूप में उपयोग करने के लिए अपने कंप्यूटर को 365 दिन वा 24 घंटा ऑन रखना होता है यदि किसी कंडीशन में यह ऑफ हो जाता है तो कोई दूसरे यूजर्स इससे कनेक्ट नहीं हो पाएंगे।
पर कोई भी व्यक्ति अपने कंप्यूटर को 365 दिन, 24 घंटे लगातार ऑन नहीं रख सकता किसी कंडीशन में यदि हमारा कंप्यूटर खराब हो जाता है तो इसमें स्टोर डाटा डिलीट होने का डर रहता है ।
यदि हमारे कंप्यूटर में स्टोर डाटा अगर एक बार डिलीट हो जाता है तो हमारे वेबसाइट के सारे डेटा डिलीट हो जाएगा जिससे कि कोई दूसरा यूजर इस कंप्यूटर से कनेक्ट नहीं हो पाएगा हमारा वेबसाइट ऑफलाइन में चला जाता है जिससे कि दूसरे डिवाइस पर अब यह लोड नहीं हो पाएगा।
लेकिन होस्टिंग जो होता है वह 365 दिन और 24 घंटे ऑन रहता है जो यूजर इंटरनेट से कनेक्ट होता है वह किसी भी वेबसाइट तक बड़ी आसानी से पहुंच जाता है।
इस तरह से किसी भी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के लिए हमें एक होस्टिंग की जरूरत होती है जहां पर हम अपने वेबसाइट के डाटा को स्टोर करके रख सकते है।
जिससे कि कोई भी इंटरनेट यूजर हमारे वेबसाइट तक इंटरनेट की सहायता से बड़ी आसानी से पहुंच जाता है और वेबसाइट में स्थित डाटा का को एक्सेस कर पता है।
इतना पढ़ने के बाद पढ़ने के बाद अब आपको यह अच्छे से समझ आ गया होगा कि वेब होस्टिंग आखिर होता क्या है और यह क्यों उपयोग किया जाता है।
अब हम वेब होस्टिंग कैसे काम करता है और वह होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं इनका उपयोग किस तरह से किया जाता है विस्तार से जाने वाले हैं।
Related Posts:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.