Favicon कैसे add करे Blogger में - ldkalink
How to add Favicon in Blogger in Hindi: Favicon के बारे में आपने अभी तक अपने जान ही लिया होगा तभी आप इस आर्टिकल तक पहुंचे है यदि आप फ़ेविकॉन के बारे में और अधिक विस्तार से जानना चाहते है की favcion आखिर क्या होता है।
और वेबसाइट या ब्लॉग पर इसे क्यों लगाना चाहिए इसको लगाने से क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकता है इसकी पूरी जानकरी Favicon क्या है में बताई गई है इसे एक बार जरूर रीड करे।
पर आज के इस आर्टिकल में हम www.ldkalink.com पर favicon ब्लॉगर में कैसे ऐड करते हैं इसके बारे में जाने वाले हैं।
Add Favicon in Blogger |
Favicon कैसे add करे Blogger में ?
ब्लॉगर में फ़ेविकॉन को ऐड करने का बहुत सिंपल सा तरीका होता है जिसके लिए कुछ स्टेप्स आपको नीचे बताए गए हैं इन्हें फोलो करके आप अपने साइट पर भी फ़ेविकॉन को ऐड कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर अकाउंट पर लॉगिन हो जाए।
- अब लेफ्ट मेनू में, Settings पर क्लिक करें।
- ऊपर आपको एक Favicon का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- यहां आपको Choose file का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और अपने आइकन को सेलेक्ट करें जो आप अपने डिवाइस पर जिस जगह पर भी रखा हो और इसे अपलोड कर ले।
- अब Save बटन पर क्लिक करे।
अब आपके साइट पर आइकॉन ऐड हो चूका होगा यदि यह तुरंत दिखाई न दे तो थोड़ा वेट करे और फिर से रिफ्रेश कर के देखे यह आइकॉन अब आपको दिखाई देने लगेगा।
तो आज हमने जाना की ब्लॉगर में फ़ेविकॉन को कैसे लगाते हैं इसी तरह से ब्लॉगर से रिलेटेड नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे और रोजाना कुछ नया सिखाते रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.