धैर्य का फल मीठा Motivational story - ldkalink
धैर्य का फल मीठा Motivation story: अभी तक आपने www.ldkalink.com पर कई तरह के मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ ही ली होगी, यदि आपने बाकि की motivational stories in Hindi में अभी तक नहीं पढ़ी है तो इन सबको एक बार जरूर रीड करें।
मोटिवेशनल स्टोरी आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और हमें इस तरह के स्टोरीज की तब बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है जब हम अपने किसी काम से बहुत ऊब जाते हैं, अब मन नहीं नहीं लगाने लगता है किसी काम में, तो हमें फिर से पहले जैसे उत्त्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए हमें सफलता के रहस्य मोटिवेशनल स्टोरी जानने की जरूरत पड़ती ही है।
आपने जब भी कोई मोटिवेशनल स्टोरी पड़ी होगी तो उसमें धैर्य का होना हमेशा बताया जाता है किसी भी कार्य को करते रहने के दौरान में, यही वह कठिन समय होता है हमारे लिए जो हमें अकेले लड़ने की ताकत देता है।
धैर्य का फल मीठा Motivational story in Hindi |
धैर्य बनाकर काम करते रहने से हमें भी एक दिन यह पता चल ही जाता है की अभ्यास ही सफलता की कुंजी होती है जो हमें धैर्य बनाये रखने पर मिलता है।
यदि आप सोचते है की मुसीबत में साथ होना चाहिए कोई भी जब आप किसी चीज से परेशान हो, तो इस बात को हमेशा मन में रखे की स्थिति ही हमें ताकतवर बनाती है और धैर्य बनाकर ही काम में आगे बढ़ते रहना चाहिए।
धैर्य का फल मीठा Motivation story in Hindi
एक समय की बात है जब एक बहुत गरीब किसान जो दूसरे के खेत में काम करने जाया करता था वह बहुत ही ज्यादा मेहनती व्यक्ति था।
किसान मेहनती होने के साथ साथ वह बहुत गरीब भी था वह मेहनत हमेशा करता था इतना मेहनत करने के बावजूद उसके पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे।
यदि उनके जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी आ जाती थी तो उन्हें पैसों की जरूरत होने पर वह दूसरों से उधारी मांग कर वह पैसा लेता था और फिर मेहनत करके उसे चुकाता था।
इस किसान का जीवन बहुत ही संघर्ष वाला जीवन था लेकिन वह कभी पीछे नहीं हटा और हमेशा मेहनत करते रहा।
एक दिन की बात है जब वह किसान अपने मालिक के खेत में काम कर रहा था और काम करते-करते उसकी नजर खेत में पढ़े एक फल के छोटे से बीज पर पढ़ी जो नीचे गिरा हुआ था।
किसान ने उस बीज को उठाया और अपने घर लेकर आ गया उसने इस बीज को एक छोटे से बर्तन में पानी में डालकर रख दिया।
वह रोजाना उस बीच को पानी देता रहा देखते ही देखते हैं कुछ दिनों के बाद बीज भी अंकुरित होने लगा किसान ने फिर इस बीच को एक छोटे से गमले में लगा दिया और वह उसे रोज पानी देने लगा।
जैसे-जैसे वह पौधा बड़ा होता गया, अब गमला छोटे होने के कारण इसे और बड़े गमले में रखा देता और धीरे-धीरे यह एक सुंदर पौधा का रूप ले गया।
किसान के मेहनत करते रहने से यह एक छोटा सा पौधा एक दिन बहुत बड़े पेड़ का रूप भी ले लिया और इसमें फल भी लगने लगे।
इस पेड़ पर अब इतने सारे फल लगने लगे कि अब वह खुद अकेले फल नहीं खा पता था अब उनको यह यह जरूरत हो गई कि इस फल को बाहर जाकर बेच दे और वह फलों को बाजार में जाकर बेचने लगा और बहुत पैसे कमाने भी लगा।
किसान हर सुबह उठकर पेड़ से फल तोड़ता और फिर उसे बेचने के लिए बाजार जाया करता था और शाम होते ही वह बहुत सारे पैसे भी लेकर आता था यह देखकर किसान बहुत खुश होता था।
किसान के मन में एक ख्याल आता है कि यह सब उसके धैर्य रखकर काम करने के कारण हुआ है वह हमेशा से ही धैर्य रखकर मेहनत करता रहा और उसका फल आज उसे आज देखने को मिला है।
धैर्य का फल मीठा इस प्रेरणादायक कहानी का सार
धैर्य का फल मीठा: धैर्य एक महत्वपूर्ण गुण है जो इसे अच्छे से समझ लेता है और हमेशा अपना काम मेहनत और ईमानदारी से जारी रखता है उसे एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
Tip: धैर्य से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें, यदि आप अपने जीवन में इसे अपनाते हैं तो एक दिन आपको भी सफलता जरूर मिलती है:
धैर्य क्या है क्यों रखना चाहिए ?
- धैर्य हमें हमेशा हमारे कठिन समय में आगे बढ़ाने में मदद करती है।
- धैर्य हमारे बनाए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रेरित करती है।
- धैर्य के होने से दूसरों की मदद करने के लिए प्रेरित करता है।
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए उसका धैर्य का उसके साथ होना बहुत जरूरी होता है धैर्य बनाकर अभ्यास करते रहने से अभ्यास ही सफलता की कुंजी बन जाती है बिना धैर्य और अभ्यास के हम अपने लाइफ में कभी भी सफलता नहीं पा सकते हैं।
अगर हम यह सोचे कि आज हम मेहनत कर रहे हैं और हमें अगले ही दिन बड़ी सफलता मिल जाए, तो यह सोचना बिल्कुल गलत है और ना ही हम अपने किस्मत के भरोसे बैठ सकते हैं।
हमें हमेशा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार मेहनत करते रहना चाहिए और धैर्य बनाकर रखना चाहिए।
इस ब्लॉग पर मोटिवेशनल से संबंधित कई तरह की कहानी आपके लिए पब्लिश की जाती है जो आपको आपके लाइफ में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.