Motivational story in Hindi दो भाइयों का झगड़ा - ldkalink
Motivational story in Hindi दो भाइयों का झगड़ा: आज के इस प्रेरणादायक कहानी (prernadayak kahani for kids/students/children in Hindi) को एक motivational story के रूप में समझने वाले है।
कभी कभी हमें कुछ चीजे किसी के समझने से समझ नहीं आती है पर यही चीज खुद पर बीतने लगे तो दूसरे के द्वारा बताई गई बात सही लगाने लगाती है।
जब कभी हम कोई मोटिवेशनल स्टोरी पड़ते है तो कही न कही इससे हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता ही है जो हमें अपने लाइफ में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करता है।
Motivational story in Hindi दो भाइयों का झगड़ा |
तो चलिए अब हम आज के इस motivational story दो भाइयों का झगड़ा को www.ldkalink.com पर आगे बढ़ते है और देखते है की इसे पड़ने के बाद हमें क्या शिक्षा मिलती है।
Motivational story in Hindi दो भाइयों का झगड़ा
एक समय की बात है जब दो भाई आपस में झगड़ रहे थे और इनका झगड़ा उनके पिता बैठकर आराम से देख रहे थे, उनके पिता लड़ाई को देखते हुए अपने बीते हुए दिन के बारे में सोच रहे थे क्युकि दोनों भाई जोर-जोर से चिल्ला कर, एक दूसरे पर हावी होकर लड़ रहे थे।
पिता उनकी लड़ाई को आराम से बैठकर हंसते हुए देख रहे थे थोड़ी देर बाद पिता उन दोनों के पास जाकर दोनों भाइयों से पूछा कि तुम दोनों आपस में लड़ाई क्यों कर रहे हो।
दोनों भाइयों ने जवाब दिया कि इस घर को लेकर हम दोनों के बीच लड़ाई हो रही है आगे चलकर यह घर किसके नाम में होगा।
दोनों भाई अपने पिता के संपत्ति को अपना अपना बता कर लड़ रहे थे दोनों ही भाई ज्यादा से ज्यादा पिता की संपत्ति को अपने पास रखने की कोशिश करते थे इसी बात को लेकर दोनों के बीच में रोज झगड़ा होता था।
कि आखिर यह घर किसके नाम पर आएगा दोनों एक दूसरे से रोज लड़ते झगड़ते गुस्सा करते हैं ऐसा करते-करते उनका रोज का दिन बीतता जा रहा था।
पिता ने उनको समझने की बहुत कोशिश की दो भाई आपस में कभी नहीं लड़ना चाहिए इसमें दोनों की हानि होती है।
जब लड़ाई होती है तो इसमें नुकसान दोनों तरफ का होता है यह बात उनके पिता अपने बेटे को समझते थे पर उनके दोनों लड़के अपने पिता की बात ही नहीं सुनते थे।
इस तरह दोनों लड़के को लड़ते झगड़ते देख एक दिन पिता ने यह डिसाइड किया कि इनको कुछ एग्जांपल के रूप में समझना चाहिए की लड़ाई सही नहीं है दोनों को आपस में मिलकर रहना चाहिए।
एक दिन पिता ने दोनों लड़के को कहा, चलो मेरे साथ आज बस में है मैं तुमको एक खजाना दिखाता हूं जिसे जिसे देखकर तुम दोनों बहुत खुश हो जाओगे।
बस में सफर करते हुए पिता ने दोनों लड़कों को एक महल के पास ले गया और उस महल को देखकर कहा यह जो महल देख रहे हो, कैसा लग रहा है तुम दोनों को।
दोनों लड़कों ने कहा यह महल तो बहुत बड़ा और काफी सूंदर भी है और इसमें रहने वाला इसमें बहुत खुश रहता होगा, अब उन दोनों ने अपने पिता से पूछा पूछा कि आखिर यह महल किसका है उसके पिता ने बताया कि यह महल मेरा है।
इसका मालिक मै ही हु यह सुनते ही दोनों ने कहा पर आपने कभी बताया नहीं की और और भी घर है उसके पिता ने बताया यह घर मैंने अपने बड़े भाई से लड़कर हासिल की थी।
जिस तरह से तुम दोनों घर को पाने के लिए लड़ाई करते हो, ठीक वैसे ही मैं भी अपने समय में इस महल के लिए अपने भाई से बहुत लड़ाई की थी।
और यह सुन्दर सा महल अपने भाई से लड़ाई करके अपने हिस्से में कर लिया, लेकिन सबसे बड़े दुःख की बात तो यह है की यह घर तो मेरे नाम हो गया पर मेरा सगा भाई जो कभी मेरे साथ हमेशा खेलते बड़ा हुआ था वह आप मेरे साथ नहीं रहा।
क्योंकि जब मैंने अपने भाई के साथ लड़ाई की तो वह घर छोड़कर विदेश रहने चले गया जिससे कि अब उसके साथ मेरा कोई भी बातचीत नहीं रहा।
इतना अच्छा सुंदर महल मुझे लड़ाई करने पर अपने भाई से मिल तो गया है लेकिन आज मेरा भाई मेरे साथ नहीं है मेरी सारी खुशी मेरे भाई से जाने के बाद उसके साथ ही चले गई।
अब इतने बड़े महल में मैं अकेला रह गया, इसलिए मैं तुम दोनों को यह समझता हूं कि हमेशा आपस में मिलकर रहो, कभी भी लड़ाई मत करो, अपनों से लड़ाई करके पाया हुआ विजय कभी भी खुशी नहीं देता है।
इस कहानी से हमने क्या सीखा
दो भाइयों का झगड़ा Motivational story in Hindi - इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अपनों से लड़ाई करके जीत हासिल करने में, कोई खुशी नहीं मिलती बल्कि जो खुशी होती है वह सब समय के साथ खत्म हो जाती है।
इस moral story in Hindi से यह शिक्षा मितली है की कभी-कभी स्थिति परस्तिथि ऐसी आती है कि अपनों के बीच में लड़ाई हो जाती है यदि हम ऐसे समय में लड़ाई करते रहे तो हम कभी भी खुश नहीं रह पाते।
ऐसे समय में हमें हमेशा साथ मिलकर ही रखना चाहिए, यब यह बात उन दोनों लडको को अच्छे से समझ आ गई और वे दोनों अच्छे से मिलकर एक साथ रहने लगे।
ईष्या, भेद भाव, एक दूसरे के प्रति जलन यह सब त्यागकर ही हमें अपने जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए।
Tip: Motivational story अकेले लड़ने की ताकत प्रेरणादायक कहानी के रूप में।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.