Motivational story in Hindi एक खूबसूरत पेंटिंग - ldkalink
Motivational story for kids/students/children in Hindi - एक खूबसूरत पेंटिंग: Top motivational stories जो कि हमें हमेशा अपने जीवन (life) में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।
आज के इस आर्टिकल में हम www.ldkalink.com पर एक ऐसे ही Most powerful motivational story के बारे में बात करने वाले है जो प्रेरणादायक कहानी (Prernadayak kahani) के रूप में एक छोटी सी पेंटिंग जो कि हमें बहुत कुछ सीख कर जाती है इसे एक मोटिवेशनल स्टोरी के रूप में समझने वाले हैं।
Motivational story in Hindi एक खूबसूरत पेंटिंग |
Motivational story in Hindi - एक खूबसूरत पेंटिंग
यह कहानी एक छोटे से लड़के की है जो 5 साल का होता है जिसे पेंटिंग का बहुत शौक होता है और वह तरह-तरह की पेंटिंग बनाता है।
इस लड़के को पेंटिंग का शौक होने के कारण आने पढ़ाई के साथ साथ अपना पूरा खाली समय पेंटिंग बनाने में बीतता था और हमेशा कुछ ना कुछ नया सिखाते रहता था।
एक समय की बात है जब इनके द्वारा एक बहुत बढ़िया पेंटिंग तैयार किया गया, जब उसके घर वाले ने इस पेंटिंग को देखा तो वह बहुत खुश हो गए।
जितने भी लोग इस पेंटिंग को देखते थे वे सभी उसके पेंटिंग की और उस बालक के तारीफ करते ही थे क्यों की यह बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया था उसने एक छोटे से पेटिंग में अभ्यास ही सफलता की कुंजी है को दर्शाया था और किसी के पूछने पर वह इस इस पेटिंग के बारे में बहुत अच्छे से बताता था की उसने इसे इस तरह से क्यों बनाई है।
सभी ने उसके इस पेटिंग को देखकर उसे एडवाइस किया कि यह पेंटिंग आप अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड में लगाओ, यह सुनकर उस बच्चों ने भी यह डिसाइड किया कि इस पेंटिंग को अब वह अपने स्कूल में ले जाकर नोटिस बोर्ड पर लगाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसके इस पेटिंग को देख सके।
एक दिन वह इसे अपने स्कूल में लगता है और निचे लिखता है की पेंटिंग में यदि कोई कमी दिखाई दे तो वह पर क्रॉस का निशान लगा दे ताकि वह अपनी कमियों को सुधार सके।
इस तरह से पेंटिंग लगाकर वापस घर आ जाता है और अगले दिन जा कर देखता है कि उसकी पेंटिंग में कोई क्रॉस तो नहीं लगाया है उसकी पेंटिंग में किसी तरह की कोई कमी तो लोगों को नहीं दिख रही है।
लेकिन जब वह नोटिस बोर्ड पर जाकर अपने पेंटिंग को देखता है तो देखते ही वह हैरान रह जाता है क्योंकि उसके पेंटिंग में बहुत जगह पर क्रॉस का निशान लगा होता है।
उस बच्चे को यह समझ नहीं आता कि इस पेंटिंग में उसने क्या गलती की है जो इतने सारे क्रॉस लग गए वह बच्चा उदास हो जाता है और वह अब प्रिंटिंग करने का सोचना भी छोड़ देता है।
बच्चे को उदास देखकर उसके घर वाले उसे समझते हैं कि उदास मत हो, आप बहुत बढ़िया पेंटिंग करते हो आपकी पेंटिंग में कुछ कमी नहीं है बस इसमें तुमने जो लिखा है वह गलत है।
इसी पेंटिंग को दोबारा बनाओ और इसमें लिखो कि इसमें जो गलती दिख रही है कृपया इसमें सुधार करे, और इस तरह से उस ड्राइंग को नोटिस बोर्ड पर लगा देता है।
जैसे ही अगले सुबह वह स्कूल जाकर नोटिस बोर्ड में अपनी पेंटिंग को देखता है तो वह देखकर बहुत खुश होता है इस बार उसके पेंटिंग में एक भी क्रॉस या किसी तरह का कोई निशान नहीं होता है।
बच्चा अब यह सोच में पड़ जाता है कि यही पेंटिंग मैंने पिछली बार भी बनाया था पर इसमें इतने सारे क्रॉस लग गए थे पर यहीं पेंटिंग अभी भी बनाया हूं पर इसमें अभी एक भी निशान नहीं लगा है वह समझ नहीं पता है कि आखिर उसने पिछली बार क्या गलती की थी।
घर आने पर उसके घर वाले समझाते हैं कि आपकी पेंटिंग पहले भी बहुत अच्छी थी और अभी भी बहुत अच्छी है आप बहुत अच्छा पेंटिंग करते हो।
पर दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो आपकी कमी तो निकाल देंगे पर उस कमी को दूर कैसे करना है यह तुम्हें कभी नहीं बताएंगे, क्युकि वे कमी निकलना जानते है पर इसे दूर कैसे कर सकते है ये नहीं जानते है।
इसलिए कभी भी अपने काम को बेकार न समझो और अपने ऊपर विश्वास रखकर हमेशा आगे बढ़ते रहो क्योंकि दुनिया में कमी निकालने वाले बहुत है पर उस कमी को कैसे दूर किया जा सकता है इसको बताने वाला कोई भी नहीं होता है।
शिक्षा (Moral)
एक खूबसूरत पेंटिंग: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की इस दुनिया में किसी के काम में कमी निकालने वाले बहुत है पर उसकी कमी को किस तरह से दूर किया जा सकता है यह बताने वाले बहुत कम है।
यह कहानी हमें एक तरह से मोटिवेट करती है क्योंकि हर व्यक्ति अपने काम में एक्सपर्ट होता है यदि आप दुनिया वालों से पूछोगे कि आपके काम में कई साड़ी कमी निकालेंगे, पर यह कमी कैसे दूर करना है इनका जवाब नहीं होता है आप खुद ही अपनी कमी को दूर कर सकते हो।
इसलिए खुद को पहचानो और आप अपने काम को मन लगाकर, धैर्य रखकर करते रहना चाहिए, क्युकी हमें पता होता है की धैर्य का फल मीठा होता है यह जानकर हमें अपने काम को बहुत अच्छे से करने का प्रयास करते रहना चाहिए, यही काम आपको आगे की ओर सफलता दिलाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.