Motivational story in Hindi व्यवहार ही हमारी पहचान - ldkalink
Motivational story in Hindi: व्यवहार ही हमारी पहचान: आज के इस आर्टिकल में हम व्यवहार ही हमारी पहचान motivational story को एक प्रेरणादायक कहानी (prernadayak kahani) के रूप में समझने वाले हैं।
वैसे तो इस ब्लॉग यानी www.ldkalink.com पर मोटिवेशनल कहानी (motivatioanal kahani) से संबंधित कई सारी कहानी हिंदी में ही लिखी गई है जैसे की सफलता का रहस्य क्या है, अकेले लड़ने की ताकत, एक खूबसूरत पेंटिंग, दो भाइयों का झगड़ा, खुद को पहचानो, धैर्य का फल मीठा, किसी को छोटा न समझे, अभ्यास ही सफलता की कुंजी आदि यदि आपने यह सभी Hindi Stories अभी तक नहीं पढ़ी है तो इसे एक बार जरूर रीड है।
यदि आप इन सभी Hindi kahani को पढ़ते है तो ये कहानियां आपको अपने लाइफ में आगे बढ़ने के लिए जरूर प्रेरित करती है इस तरह की स्टोरीज जो की हमें कुछ नया सिखाकर, कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है।
Motivational story in Hindi व्यवहार ही हमारी पहचान |
एक समय ऐसा भी आता है की हर व्यक्ति को उसके लाइफ में मोटिवेशनल स्टोरी की जरूरत पड़ती ही है जो अपने लाइफ में हमेशा आगे बढ़ने का सोचते हैं तभी वह अपने लक्ष्य को पूरा कर पाते है।
तो चलिए अब हम आज के इस आर्टिकल में व्यव्हार ही हमारी पहचान मोटिवेशनल स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए जानते हैं कि इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है।
Motivational story in Hindi व्यवहार ही हमारी पहचान
यह कहानी एक रोशनी नाम की लड़की की है जो आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करती है यह बड़े ही सरल स्वभाव, व्यवहार में कुशल, किसी से ना कोई भेदभाव, ना किसी से कोई ईश्या, ना लड़ाई झगड़ा करने वाली लड़की में से एक थी।
ऑफिस में सभी लोग इसे बहुत पसंद करते थे इनका व्यवहार इतना अच्छा था कि हर कोई इसे याद करते थे अगर किसी दिन वह ऑफिस ना आए किसी कारण से, तो हर कोई एक दूसरे से पूछा करते थे कि आज वह क्यों नहीं आई है।
यह लड़की जब भी ऑफिस जाती थी तो सामने गेट में वॉचमैन खड़ा होता था इसे भी हमेशा नमस्कार करके ही अंदर जाया करती थी।
ऐसे ही स्टाफ के जितने भी मेंबर होते थे जब भी कोई सामने आता था उन्हें नमस्कार करके अच्छे से बात करती थी।
और काम खत्म होने के बाद में घर जाते समय वॉचमैन को गुड बाय बोलकर ऑफिस से बहार जाया करती थी वॉचमैन को उनका यह व्यवहार बहुत पसंद आता था।
पूरे स्टाफ में सिर्फ एक लड़की ऐसी थी जो किसी के फर्स्ट टाइम सामने आने पर उसे नमस्कार और जाने के समय गुड बाय करके जाती थी यह व्यव्हार देखकर वॉचमैन को वॉचमैन कभी यह लगता ही नहीं था की वह एक वॉचमैन का काम करता है और वह अपने आप में बहुत अच्छा फील भी करता था।
1 दिन की बात है जब यह लड़की रोज की तरह ऑफिस आने के समय वॉचमैन को नमस्ते करते हुए ऑफिस के अंदर गई और अपने काम के सिलसिले में एक ठंडक वाले रूम में अंदर गई, जहा इसक्रीम बनाया जाता था।
यह कमरा इतना ठंडा होता था कि यहां कोई आदमी 30 मिनट तक नहीं रुक सकता था, कुछ काम को करने के लिए बस अंदर जाया करते थे और काम हो जाने के बाद उस रूम से बहार आ जाया करती थी।
पर उस दिन जब वह उस रूम में अंदर गई तो दरवाजा किसी कारण से बहार से लॉक हो गया और खुल नहीं पाया, वह दरवाजे को खटखटाते रही, चिल्लाते रही की दरवाजा खोलो पर उसके आसपास कोई न होने के कारण कोई नहीं सुन पाया और वह छीलते रही।
दो से तीन घंटे हो चुके थे और वह लड़की चिल्लाते रही, रूम चारो तरफ से बंद होने के कारण उसकी आवाज बहार नहीं जाती थी।
चिल्लाते चिल्लाते अब वह थक गई और हार मान कर उस रूम में रोने लगी कि मेरी आवाज कोई नहीं सुन रहा है और सोचने लगी की अब मैं अपनी जान नहीं बचा पाऊंगी उसे यह डर लगने लगा।
तभी दरवाजे से कुछ आवाज आई यह आवाज दरवाजा खोलने की आ रही थी थोड़ी देर बाद अचानक दरवाजा खोल जाता है यह देखकर लड़की बहुत खुश हो जाती है।
उसे समझ नहीं आता है कि यह दरवाजा उसने कैसे खोल लिया क्योंकि जब मैं चिल्ला रही थी तब तो कोई नहीं पहुंच पा रहा था इसे कैसे पता चला होगा की मै यहाँ इस रूम में बंद हो गई हु।
उस लड़की ने वॉचमैन से पूछा तुम्हें यह कैसे पता चला कि मैं यहां फस गई हूं उसने बताया मुझे नहीं पता था कि आप यहां इस कमरे में बंद हो गई हो।
लेकिन आपका व्यवहार जो आप हमेशा आने के समय नमस्कार करते थे और जाने के समय गुड बाय करते थे मुझे याद हमेशा बहुत अच्छा लगता है।
जब ऑफिस बंद होने के टाइम सभी लोग चले गए तो उसमें आपको जाते हुए नहीं देखा क्योंकि मैं हमेशा आपको ध्यान में रखता हूं कि आप जाते समय मुझे गुड बाय करके जाते हैं लेकिन आज आप सुबह आए जरूर थे ऑफिस से बहार जाते नहीं देखा था।
मैं समझ गया कि आप कोई मुसीबत में होंगे और मैं आपको ढूंढना शुरू किया मैं ऑफिस के चारों तरफ कोने-कोने में जाकर देखें कि कहीं आप मिल जाओ और इस तरह से देखते देखते इस रूम तक पहुंचा गया।
आपको देखते ही बहुत अच्छा लगा कि आप ठीक हो, क्योंकि मैं यह कभी नहीं चाहता कि इस तरह की लड़की को कभी कोई किसी तरह का नुकसान हो।
लड़की यह जानकर बहुत खुश हुई कि कोई तो है जो उसे ध्यान में रखता है और आज खुद से उसको ढूंढते हुए उसकी जान बचा ली।
Moral (शिक्षा)
व्यवहार ही हमारी पहचान motivational story: इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना ही हमारी पहचान बनती है कोई भी व्यक्ति अपने व्यवहार के कारण ही पहचाना जाता है।
यह कहानी हमें बहुत बड़ी सीख देती है कि यदि उस लड़की का व्यवहार अगर अच्छा नहीं होता तो शायद ही वह बच पाती।
हमें भी अपना लाइफ में अपने व्यवहार को दूसरों के प्रति कुछ इस तरह बना कर रखना चाहिए कि यदि हम एक दिन भी अगर किसी कारण से किसी को दिखाई न दे, तो उनके मन में यह ख्याल जरूर आना चाहिए कि यह आज कैसे नहीं आई है।
जिसे आप रोजाना मिलते हैं उन्हें हमेशा हेलो करते हुए ही चलना चाहिए क्या पता कब कौन व्यक्ति किस समय आपके काम आ जाए।
यदि आपने अपना व्यवहार दूसरों के लिए बहुत अच्छा बना के रखा है तो आपका यह व्यव्हार किसी दिन आपको आपको मुसीबत से बचाती है।
इस ब्लॉग पर मोटिवेशनल कहानी के रूप में कई तरह के मोटिवेशनल स्टोरी लिखी जाती है जो हमें कुछ ना कुछ सीख देती है इसी तरह की मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ने रहने के लिए आप इस ब्लॉग को हमेशा विजिट करते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.