सफलता का रहस्य Motivational story - ldkalink
Motivational story in Hindi: कभी-कभी हम अपने जीवन में आने वाले समस्याओं में कुछ इस तरह से उलझ जाये रहते है कि हम अपने लाइफ (life) में सफल (success) तो बड़ी तेजी से होना चाहते हैं और इसके लिए प्रयास भी करते रहते हैं पर कहीं ना कहीं हम कुछ कारण वश अपने कार्य में सफल नहीं हो पाते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम www.ldkalink.com पर सफलता के कुछ ऐसे रहस्य के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं जो हमें अपने काम में कामयाबी की ओर ले जाता है।
आखिर हमें सफल होने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, अगर कोई व्यक्ति अपने लाइफ में सफल होता भी है तो वह किस तरह से सफलता हासिल की होती है इन सारे सवालों के जवाब आज आपको एक ही आर्टिकल में मिलने वाला है इसलिए इसे लास्ट तक जरूर रीड करे।
सफलता का रहस्य Motivational story |
तो चलिए अब हम जीवन में सफलता पाने के लिए सफलता का रहस्य आखिर क्या होता है उन सारे खास राज के बारे में जान लेते है जिन्हे हमें अपनी लाइफ में अपनाना ही चाहिए।
सफलता का रहस्य क्या है (What is the secret of success in Hindi)
Safalta ka rahasya kya hai: "सफलता कैसे मिलती है" इसे समझने के लिए आज एक ऐसे motivation story को एक उदहारण के रूप में समझने वाले है जो की हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
एक समय की बात है जब एक रोहन नाम का व्यक्ति अपने लाइफ में सफल तो होना चाहता था और इसके लिए वह लगातार प्रयास भी करता रहता था, पर उसके में कुछ कमी होने के कारण वह हर बार कहीं ना कहीं सफल होने में चूक जाया करता था।
आखिर उसकी यह कमजोरी उसे समझ ही नहीं आती थी की आखिर उसमे क्या कमी रह गई थी उसके काम करने के तरीके में, उसे अब तक यह समझ नहीं आ रहा था कि "जीवन में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए" और इस तरह से वह "सफलता का असली राज क्या है" इस प्रश्न का उत्तर ढूंढ़ता रहता था।
रोहन सोचने लगता है की आखिर उस ज्ञानी व्यक्ति ने सफलता का रहस्य बताने के लिए उसे अगले दिन सुबह नदी के किनारे ही क्यों मिलने को कहा होगा, अब वह अपने प्रश्न का उत्तर पाने के लिए अगली सुबह का वेट करता है।
उस ज्ञानी व्यक्ति ने रोहन को परेशान देखकर, उसे नदी में उतरकर इस नदी की गहराई को मापने के लिए कहता है उसकी बात सुनकर वह परेशान व्यक्ति नदी की ओर जाने लगा और धीरे-धीरे वह गहराई की ओर आगे बढ़ता जाता है।
जैसे ही पानी उस व्यक्ति के नाक पर पहुंचने लगता है ज्ञानी व्यक्ति पीछे से अचानक उसके पास जाकर उसका मुंह पानी के अंदर डुबाने लगता है।
अब रोहन पानी से बाहर आने के लिए बहुत चटपटाने लगता है और पूरी कोशिश करने लगता है की पानी से बहार आये और तुरंत साँस लेने लगे।
कुछ समय बाद वह पानी में डूबे व्यक्ति को छोड़ देता है जैसे ही व्यक्ति पानी से बाहर निकाला वह जल्दी-जल्दी सांस लेने लगा।
अब उस ज्ञानी व्यक्ति ने रोहन से एक ही सवाल पूछा, कि जब आप अपनी के अंदर थे तो तुम क्या सोच रहे थे रोहन का जवाब था जल्दी से पानी से बाहर निकल कर सांस ले लू।
अब ज्ञानी व्यक्ति ने रोहन के प्रश्न का उत्तर हसकर दिया, उसने रोहन को बताया की अभी तुमने जो उत्तर दिया यही तुम्हारे प्रश्न का भी उत्तर है।
यदि आप अपने जीवन में सफलता पाने को गंभीरता से लेते हुए उतनी ही तेजी से पाना चाहते हो जितनी तेजी से तुमने पानी से बहार आकर सांस लेना चाहा, तो एक दिन तुम्हें सफलता जरूर मिलेगी ही।
सफलता का रहस्य: सफलता पाने का रहस्य "साँस लेते रहने जैसे है" जिस तरह से हमें जिन्दा रहने के लिए हम अपनी साँस को नहीं रोक सकते है, ठीक वैसे ही सफलता पाने के लिए हमें अपने प्रयासों को भी निरंतर जारी रखना होता है निरन्तर प्रयास ही हमें एक दिन हमारे लक्ष्य की प्राप्ति दिलाती है।
इस कहानी का सार:
अभी आपने जो कहानी पढ़ी है इस कहानी से आपको किस तरह की शिक्षा मिली, इसके बारे में थोड़ा उल्लेख किया गया है दुनिया का हर एक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता पाना चाहता है पर इसमें से कुछ परसेंट लोग ही अपने लाइफ में सफल हो पाते हैं।
लेकिन जो लोग सफल होते हैं वह सफलता के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं जिस तीव्र इच्छा से आप सफल होना चाहते हैं अगर वह उसी तीव्र इच्छा से अपने काम को निरंतर जारी रखते हो, तो एक दिन आप अपने काम में जरुर सफलता प्राप्त कर लेते हो।
लगातार बिना रुके अपने कामों के प्रति जागरुक होकर प्रयास करते रहना ही, एक दिन आपकी सफलता की कुंजी बन जाती है।
सफलता होने के रहस्य
- कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास में ही आपकी सफलता छुपी होती है।
- संघर्ष कर, कठिनाइयों का सामना करते रहना, आपको सफल जीवन की ओर ले जाते हैं।
- सफलता प्राप्त करने के लिए आपके में उत्साह का होना बहुत जरूरी है यही छोटी चीज आपको एक दिन बड़े बदलाव के रूप में दिखाई देती है।
- लक्ष्य का होना ही, आपको आपके काम में सफलता दिलाती है।
- सकारात्मक दृष्टिकोण का होना।
- सफलता तभी मिलती है जब व्यक्ति को खुद पर भरोसा होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.