Inspirational story in Hindi एक सूखा पेड़ - ldkalink
Inspirational story in Hindi: यह मोटिवेशनल स्टोरी एक ऐसे सूखे पेड़ की है जो हमें सिखाती है कि सम्मान व्यक्ति का नहीं उसके पास पैसे का होता है।
मोटिवेशनल स्टोरी (motivational story for kids/children/students) जो कि हमारे लाइफ (life) में अगर हम इसे पढ़ते हैं तो यह हमें कुछ ना कुछ सीख देखकर जरूर जाती है।
हमें कुछ नया सिखाकर जाती है कि हम जो गलती कर रहे हैं वही गलती दोबारा ना करें और हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है।
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर (moral story) की जरूरत क्यों होती है तो हर किसी को आगे बढ़ते रहने के लिए एक प्रेरणादायक कहानी (prernadayak kahani) की जरूरत होती ही है।
Inspirational story in Hindi एक सूखा पेड़ |
यदि वह Hindi Story जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है अगर इसे पड़ता है तो इस तरह की स्टोरीज हमेशा आगे बढ़ने में मदत करती ही है और आगे चलकर हमेशा सफलता (success) भी दिलाती है।
तो चलिए अब हम इस हिंदी कहानी एक सूखे पेड़ को आगे बढ़ते हुए जानते हैं कि यह हमें क्या शिक्षा देती है।
Motivational story in Hindi एक सूखा पेड़
यह मोटिवेशनल स्टोरी हिंदी में एक ऐसे सूखे पेड़ की है जो भीषण गर्मी में बरसात का इंतजार कर रहा होता है आप सभी जानते हैं कि सभी पेड़ जैसे-जैसे गर्मी आते जाती है वैसे-वैसे उनके पत्ते भी कम होने लगते हैं।
जब गर्मी बहुत ज्यादा होता है तो उनके सारे पत्ते गिर जाया करते हैं पेड़ यह देखते रहते वह काश कोई आकार पानी देता, ताकि हम भी अच्छे से खिल जाते हैं नए पत्ते फिर से आ जाते।
पेड़ बरसात का इंतजार कर रहा होता है क्योंकि ऐसा कोई इंसान नहीं होता है जो उसे पानी दे दे, आखिर वह पेड़ यह सोचता रहता है कि इंसान कितने बुरे हैं, कितने मतलबी हैं, अपने काम के लिए हमें यूज करते हैं।
एक दिन वह यह सोचते रहता है कि जिस दिन हम हरे भरे हो जाते हैं हर एक व्यक्ति हमारे नीचे आकर बैठता है और छाव का आनंद लेते रहता है कितना हंसी खुशी अपना जीवन में बीतता है।
लेकिन जैसे ही गर्मी आती हैं पत्ते कम होने लगते हैं लोग भी धीरे-धीरे कम होने लग जाते हैं जिस दिन पत्ते पूरे गिर जाते हैं उस दिन कोई आदमी देखना तक पसंद नहीं करता है।
इससे यह पता चलता है कि हर व्यक्ति कितना मतलबी है, जो हमेशा अपना काम देता है यदि उसको हम लोग से कुछ फायदा होता है तभी वह हमारे पास आते हैं।
पत्ते ना होने के कारण हमें यूं ही छोड़ दिया करते हैं यह कभी नहीं सोचते, कभी कोशिश नहीं करते कि इन्हें भी पानी की जरूरत होगी।
लेकिन जैसे ही बरसात आती हैं हरे भरे पत्ते लगने फिर से लगाने लगते हैं कुछ दिनों के बाद फल भी लगने लगता है।
फल लगते ही मनुष्य का ध्यान हमारी तरफ और भी बढ़ जाता है फिर हमारे तरफ आकर्षित होने लगते हैं क्योंकि उन्हें हमसे फल मिलने वाला होता है।
जब फल लगा होता है तब वही आदमी हमें पत्थर से मारते हैं ताकि उनको यह फल मिल सके यह सब देखकर उस सूखे पेड़ को यही लगता है की लोग अपने फायदे ही देखते हैं और उस समय आने पर हमारी मदद भी नहीं करते हैं सूखे मरने के लिए ही छोड़ देते हैं।
Moral (शिक्षा)
Inspirational story in Hindi एक सूखा पेड़: इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि किसी का भी सम्मान उसके स्थिति, उसके पैसा से होता है यदि वह दुसरो को फायदा दे सकता है तभी उसका सम्मान होता है अगर किसी कारण उसकी स्थिति ख़राब है तो वह व्यक्ति नजरअंदाज कर दिया जाता है।
आज का समय कुछ इस तरह से हो गया है कि व्यक्ति का सम्मान तभी होगा जब वह धन से संपन्न होगा लोगों को उनसे कुछ ना कुछ फायदा जरूर होगा।
यदि कोई व्यक्ति मुसीबत में होता है, गरीब होता है तो लोग उसके पास जाना भी पसंद नहीं करेंगे क्योंकि उनसे लोगों को कुछ नहीं मिलने वाला होता है।
यह कहानी हमें यह सीख देती हैं कि सम्मान पद और पैसे का होता है व्यक्ति का नहीं, यदि आपने यह स्टोरी पूरी पढ़ी होगी तो कहीं ना कहीं आपको भी कुछ सीखने को मिला ही होगा।
इसी तरह की मोटिवेशनल स्टोरी www.ldkalink.com पर आपको कई सारी मिलती है यदि आपने हमारी स्टोरी अभी तक नहीं पड़ी तो इन्हें भी एक बार जरूर रीड करें।
Related stories:
Tip: Best motivational story in Hindi यह भी पढ़े:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.