Blogger layout क्या है - ldkalink
Blogger layout kya hai: आज का इस आर्टिकल में हम Blogger के डैशबोर्ड में ले Layout section क्या होता है इसके बारे में विस्तार से जानने वाले है।
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Blogger के डैशबोर्ड में Layout Option कहां पर दिखाई देता है, जैसे ही आप ब्लॉगर में लॉगिन होते हैं तो लेफ्ट मेनू पर, एक ऑप्शन हमें लेआउट का दिखाई देता है अब हम यह जान लेते हैं कि Blogger में Layout का क्या काम होता है क्यों यह बनाया गया है।यदि हम साइडेबर को राइट में रखना चाहते हैं तो राइट में रख सकते हैं यदि इसे लेफ्ट में रखना चाहते हैं तो इसे लेफ्ट में रख सकते हैं।
![]() |
Blogger layout क्या है |
मैन कंटेंट के ऊपर यदि फीचर पोस्टर लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं नीचे इसके पॉपुलरपोस्ट्स, रीसेंट पोस्ट्स आदि इसके द्वारा लगा सकते है।
Blogger layout क्या है?
Blogger के Layout section के द्वारा आप अपने ब्लॉग के डिजाइन और स्ट्रक्चर को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं यहीं से ही हम widgets को ऐड, रिमूव या रिअरेंज बड़ी आसानी से कर सकते हैं जैसे की header, sidebar, footer main content area. etc.
यह एक बहुत अच्छा इंपॉर्टेंट एरिया होता है जहां से हम अपने वेबसाइट के लुक और फील को अपने अनुसार डिफाइन कर सकते हैं।
लेआउट के जरिए ही हम किसी भी कंटेंट को अपने ब्लॉग पर जिस जगह पर दिखाना चाहते हैं उस जगह पर सेट कर सकते हैं।
सब मिलकर कि हम अपने कांटेक्ट को अपने वेब पेज के किस जगह पर किस कंटेंट को दिखाना चाहते है इसका पूरा कंट्रोल लेआउट से हो जाता है।
Blogger layout
कुछ ऐसे इंपॉर्टेंट ऑप्शंस है जो आपके ब्लॉगर के लेआउट क्षेत्र में होते हैं:
- Header: आप अपने अनुसार अपने ब्लॉग के हैडर को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं हेडर क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉग का टाइटल, डिस्क्रिप्शन, नेविगेशन बार और लोगों हो सकता है।
- Sidebar: साइडबारके जरिए ही आप अपने ब्लॉग के साइड में विजिट्स को ऐड या रिमूव कर सकते हैं इसकी परमिशन इसमें होता है, आप इसमें कई तरह के कैटिगरीज, रिसेंट पोस्ट्स, पापुलर पोस्ट्स या फिर कोई दूसरा यूजफुल विजिट जिसे आप इसमें रखना चाहते हैं बड़ी आसानी से रख सकते हैं।
- Footer: फुटर एरिया जो किसी भी वेबसाइट के सबसे नीचे में दिखाई देता है आप अपने ब्लॉग की कोई एडीशनल इनफॉरमेशन, लिंक्स या फिर कॉपीराइट नोटिस भी ऐड कर सकते हैं।
- Main content area: यह एक ऐसा एरिया होता है जो हमारे द्वारा पोस्ट किए गए आर्टिकल को हमारे ब्लॉग पर दिखाता है इसे भी हम अपने अनुसार कस्टमाइज्ड कर सकते हैं।
- Widgets: ब्लॉगर में आपको बहुत सारे डिफ़ॉल्ट रूप से बने हुए कस्टम विजेट्स बड़ी आसानी से मिल जाते हैं जिसे आपब्लॉग के लेआउट में ऐड कर सकते हैं, जब आप इन्हे ऐड करते हैं तो यह आपके ब्लॉग को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के साथ-साथ फंक्शनल भी बना देता है। जब कभी भी आप ब्लॉगर के लेआउट में पहुंचते हैं तो आपको ड्रग एंड ड्रॉप इंटरफेस इसमें आपको मिलता है जिससे कि आप बड़ी आसानी से ही विडगेट्स को मूव कर सकते है।
इस तरह से आप blogger layout के जरिए आप अपने ब्लॉग के डिजाइन, परफॉर्मेंस को अपने अकॉर्डिंग, आने micro niche के अकॉर्डिंग पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.