blogger में blog कैसे delete करें - ldkalink
Delete a blog in blogger in Hindi: आज के इस आर्टिकल में हम blogger में एक blog को कैसे delete करते हैं इसके बारे में विस्तार से जाने वाले हैं।
इससे पहले हमने ब्लॉगर में ब्लॉग कैसे बनाते है इसके बारे में विस्तार से जाना था अब इस बने हुए ब्लॉग को किस तरह से डिलीट किया जाता है इसके बारे में जानने वाले है।
जब हम ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आते है तो सबसे ऊपर ड्राप डाउन मेनू में उन सारे ब्लॉग के नाम शो होता है जो हमारे द्वारा क्रिएट किया गया होता है।
Delete a blog in blogger in Hindi |
अब हमें इसमें से जिस ब्लॉग को डिलीट करना चाहते है उसे पहले सेलेक्ट करना होता है और इसके बाद क्या प्रोसेस होता है एक ब्लॉग को डिलीट करने का निचे बताया गया है।
Delete a blog - Blogger
blogger me blog kaise remove karen: जब हम ब्लॉगर में कोई ब्लॉग क्रिएट करते हैं तो इसे हम अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं अगर हम इसे remove भी करना चाहते है तो ये स्टेप फॉलो करना होता है।
Delete a blog
Step 1. ) Sign in
ब्लॉगर में बने हुए ब्लॉग को हटाने के लिए सबसे पहले हमें ब्लॉगर में लॉगिन होना होता है जिस गूगल अकाउंट से हम ब्लॉग डिलीट करना चाहते है उसके जीमेल आई डी और पासवर्ड को यहाँ इंटर करना होता है।
Step 2. ) select blog name
ब्लॉगर में लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड में मेनू पर, सबसे ऊपर आपको एक ड्रॉप डाउन एरो दिखाई देगा है इस पर उस ब्लॉग का नाम सेलेक्ट करे जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
Step 3. ) Settings
ब्लॉग का सेलेक्ट करने के बाद settings पर क्लिक करे।
Step 4. ) Remove your blog
सेटिंग्स पर क्लिक करने पर manage blog के अंदर आपको remove your blog का एक ऑप्शन दिखाई देता है इस पर क्लिक करे।
Step 5. ) Delete blog
जैसे ही आप remove your blog पर क्लिक करते हैं आपके सामने delete blog का एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको delete बटन पर क्लिक करना है।
Note: डिलीट होने के 90 दिन तक यदि आप अपने डिलीट हुए ब्लॉग को रिस्टोर करना चाहते है तो आप इसे रिस्टोर भी कर सकते है।
Step 5. ) Permanently delete
delete बटन पर क्लिक करते ही permanently delete का एक विंडो ओपन होगा, अब आपको इस permanently delete पर क्लिक करके delete बटन पर क्लिक करना है।
Note: अब आपका क्रिएट किया हुआ ब्लॉग अब डिलीट हो चूका है अब यदि आप ब्लॉगर डैशबोर्ड में टॉप में ड्राप डाउन मेनू में देखेंगे तो आपका डिलीट किया हुआ ब्लॉग अब शो नहीं होगा।
नेक्स्ट आर्टिकल में हम जानेंगे कि यदि कोई ब्लॉग डिलीट किया हुआ है और यदि हम इसे किसी कारणवश रिस्टोरकरना चाहते हैं तो इसे किस तरह से रिस्टोर कर सकते सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.