Blogging के क्या फायदे है - ldkalink

Blogging ke kya fayde hain: इससे पहले वाले आर्टिकल में हमने जाना था कि ब्लॉगिंग क्या है पर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ब्लॉगिंग के क्या फायदे है। 

तो आज हम www.ldkalink.com पर इस आर्टिकल में ब्लॉगिंग के उन सारे फायदे के बारे में जानने वाले हैं जिसके कारण से लोग ब्लोगिंग करना पसंद करते हैं। 

आपने कभी यह सोचा है कि ब्लॉगिंग के क्या फायदे हैं क्यों लोग इस काम को करना चाहते है हैं क्यों लोग अपना नॉलेज लोगों को शेयर कर रहे होते हैं। 

Blogging kya fayde hain, blogging benefits in Hindi
Blogging के क्या फायदे है

इन सारे सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलते वाला है यदि आप ब्लॉगिंग से जुड़े सारे सवालो जे जवाब एक ही आर्टिकल में चाहते है तो इसे लास्ट तक जरूर पढ़े।  

ब्लॉगिंग के फायदे/ benefits of Blogging in Hindi 

आपने इंटरनेट पर ऐसे कई सारे फेमस ब्लॉगर देखे होंगे, जो अपना फुल टाइम ब्लॉगिंग करने में लगाते है और इससे लाखो रूपये घर बैठे ऑनलाइन महीने का कमाते है इसके अलावा भी ब्लॉगिंग करने के कई सारे फायदे होते हैं जिनके बारे में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है: 

  1. अपने बारे में बताना: ब्लॉगिंग एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने विचार, आईडियाज, एक्सपीरियंस, को बड़ी ही आसानी से लोगों के सामने पेश कर सकते हैं अपनी क्रिएटिविटी को लोगों के सामने रख सकते हैं, अपने इंटरेस्ट के बारे में लोगों को बता सकते हैं, जब आप ब्लॉगिंग करते हैं और आप आर्टिकल अपनेब्लॉग पर पोस्ट करते हैं तो इससे लोगों को आपके बारे में पता चलता है कि आपका व्यवसाय क्या है, कितना नॉलेज है आपको किसी चीज के बारे में, आपका इंटरेस्ट क्या है आप क्यों ब्लॉगिंग कर रहे हो इन सारी चीजों के बारे में लोगों को पता चल जाता है। 
  2. अपने ज्ञान को शेयर करना: आपको आपके लाइफ में जितना भी ज्ञान है जितना भी चीज के बारे में आपको नॉलेज है उन सब के बारे में एक आर्टिकल लिखकर आप लोगों को उसके बारे में बढ़िया आसानी से बता सकते हैं एक ब्लॉगिंग के जरिए, यदि आपको पता है कि आप किसी चीज में बहुत ज्यादा एक्सपर्ट है किसी चीज के प्रति आपको बहुत ज्यादा लगाव है तो आपके लिए ब्लॉगिन एक बहुत अच्छा माध्यम है कि आप अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए, एक नॉलेज को बढ़ाने के लिए अपने जानकरी में जो कुछ भी है इसे ब्लॉगिंग के जरिये लोगो के सामने रख सकते हो।  
  3. नेटवर्किंग: ब्लॉगिंग करना यह एक बहुत अच्छा माध्यम होता है जिसके सहायता से आप लोगों से इंटरेक्ट कर लेते हैं यानी नए-नए लोगों से कनेक्ट हो पाते हैं इसकी सहायता से हम अपने रीडर से आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं और उनसे फीडबैक भी ले सकते हैं कि हमारे द्वारा जो कंटेंट लिखा गया है उसमें क्या कमी है और किस तरह से इसे इंप्रूव किया जा सकता है, इसके अलावा भी आप इंटरनेट पर कई सारे फेमस ब्लॉगर हैं इन सभी से भी आप कनेक्ट हो सकते हैं जब आप एक ब्लॉकिंग करते रहते हैं। 
  4. खुद का ब्रांडिंग: यदि आप चाहते हैं कि आपके अंदर जो हुनर है वह लोगों को दिखे आप अपने अंदर के ज्ञान को लोगों के सामने रखना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग बहुत अच्छा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होता है जिसे हम लोगों को अपने बारे में बता सकते हैं यदि हम चाहते है की इंटरनेट की दुनिया में अपना भी एक नाम हो तो ब्लॉगिंग सबसे अच्छा साधन है की हम अपना एक अलग ही पहचान बनाये, जब आप ब्लॉगिंग  करते हैं तो आपके सामने कई तरह की प्रोफेशनल ऑपच्यरुनिटीज आपको इसकी सहायता से मिलते रहती है जब लोग आपके बारे में जानने लगते हैं कि आप एक मेहनत करने वाले में से एक हो। 
  5. मैट्रिक लाभ लेना: यदि आपके द्वारा जो ब्लॉग बनाया गया जिसमें आप ब्लॉगिंग करते हैं यदि इसमें आपके द्वारा अच्छे से कंटेंट लिखा जाता है जिससे कि ट्रैफिक भी आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा होता है तो इससे आप अपने साइट पर एड्स लगा सकते है, सप्नोंसेरेड, एफिलिएट मार्केटिंग या अपने किसी तरह के प्रोडक्ट या सर्विस के थ्रू ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
  6. राइटिंग स्किल को सुधारना:  जब आप ब्लॉगिंग करना शुरू करते हैं और अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते रहते हैं तो रेगुलर ब्लॉगिंग आपकी राइटिंग स्किल को काफी इंप्रूव करता है नए-नए आइडियाज आपको आते रहते है कि किस तरह से आर्टिकल लिखा जाता है, हर बार आप अपने आर्टिकल को इंप्रूव करते हुए ऑडियंस के लिए क्लियर, इंगेजिंग और वैल्युएबल कंटेंट क्रिएट करते जाते हैं और नई-नई चीज आप खुद भी सीखने जाते हैं। 
  7. खुद का अनुशासन में होना: जब आप अपने ब्लॉग पर लगातार कंटेंट पब्लिश करते हैं तो यह आपके सेल्फ डिसिप्लिन को और ज्यादा बेहतर बनाता है यह एक अच्छा माध्यम होता है जब हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और एक दिन इसमें सफल भी होते हैं।  
  8. ऑनलाइन पैसा कमाना: ब्लॉगिंग के जरिए हम घर बैठे ही एक ब्लॉग के माध्यम से लाखों रुपया कमा सकते हैं पर पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं होता जितना आप सोच रहे होंगे, इसमें जितना ज्यादा मेहनत उतना ही ज्यादा पैसा भी होता है।  
  9. अपने आप में स्वतंत्र होना: जब आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आप बिल्कुल स्वतंत्र होते हैं आप अपने अनुसार घर बैठे ही काम कर सकते हैं किसी तरह का कोई भी दबाव आपके ऊपर नहीं होता है और आप खुशी से अपने काम को हमेशा करते हुए आगे बढ़ते रहते है, क्यों की यह अपना खुद का काम होता है।   
  10. नए-नए लोगों सेपरिचित होना:  ब्लॉगिंग के जरिए हम ऐसे लोग से मिलते जाते हैं जो हम आसानी से नहीं ढूंढ नहीं पाते हैं क्योंकि ऑनलाइन एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहां पर हमें अच्छे लोग और बुरे लोग दोनों तरह के लोग मिलते हैं पर हम इसमें अच्छे लोगों से ही कनेक्ट रहते हैं ताकि हमको इनसे भी नया-नया चीज़ सीखने को मिलते रहता है।
इन सबको देखते हुए, ब्लॉगिन एक अच्छा जरिया है अपना नॉलेज लोगो को शेयर करके इससे पैसे कमाएँ का, कुछ नया सीखते रहने का, अपने आपको इम्प्रूव करते रहने का।  

Blogging Related Questions: 

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

what is Auto ads क्या है ?

Translate