Google search console में pages क्या है - ldkalink
Google search console में pages kya hai: आज के इस आर्टिकल में हम google search console के अंदर आखिर pages क्या होता है इसके बारे में विस्तार से जाने वाले हैं।
इससे पहले वाले आर्टिकल में हमने जाना था कि गूगल सर्च कंसोल क्या है अब इसी गूगल सर्च कंसोल में अंदर एक ऑप्शन हमें pages देखने को मिलता है तो आज के इस आर्टिकल में हम गूगल सर्च कंसोल में पेजेज क्या होता है इसके बारे में जानने वाले हैं।
जैसे ही हम pages पर क्लिक करते हैं तो हमें इसके अंतर कई तरह के ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे की ड्राप डाउन में मेनू में कुछ ऑप्शंस all known pages, all submitted pages, all unsubmitted pages, Not indexed और दूसरा indexed. आदि।
Google search console - pages क्या है |
अब हम google search console के pages में जितने भी ऑप्शन है उन सब के बारे में पूरी जानकारी Hindi me ही जानने वाले है।
pages क्या है Google search console में?
what is a pages in google search console in Hindi: गूगल सर्च कंसोल में लॉगिन होने पर लिफ्ट मेनू में, indexing सेक्शन के अंदर एक ऑप्शन pages का हमें देखने को मिलता है इस पर क्लिक करते ही जो ऑप्शन इसमें दिखाई देते है उन सब के बारे में अब हम विस्तार से जानेंगे कि आखिर इनके क्या उपयोग है और किस तरह से इनका उपयोग करना चाहिए:
pages पर क्लिक करने पर टॉप पर page indexing टाइटल के निचे एक ड्राप डाउन एरो होता है इसमें कुछ ऑप्शन भी होते है बय डिफोल्ट रूप से इसमें all known pages ▼ सेलेक्ट होता है यदि हम इस ड्राप डाउन एरो पर क्लिक करते है तो कई सारे ऑप्शन और देखे देता है जैसे की
- all known pages
- all submitted pages
- unsubmitted pages only
अब इनके बारे में थोड़ा जान लेते है की ये क्या है किस चीज के बारे में बता रहा है:
all known pages
इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में जितने सारे पोस्ट और पेजेस होंगे उनके लिंक्स निचे शो होंगे, इसमें submitted और un submitted दोनों तरह के पोस्ट्स के लिंक्स एक साथ दिखाई देगा।
unsubmitted pages only
इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में जितने सारे un submitted पोस्ट और पेजेस होंगे उनके लिंक्स निचे शो होंगे।
all submitted pages
इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में जितने सारे submitted पोस्ट और पेजेस होंगे उनके लिंक्स निचे शो होंगे।
इस डाउनलोड के नीचे आपको बॉक्स में दो तरह के ऑप्शन Not indexed और indexed. का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें कुछ संख्या लिखी होती है अब इनके बारे में जानते है ये क्या है।
Not indexed क्या है search console में?
इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके वेबसाइट या ब्लॉग में जितने सारे पोस्ट और पेजेस होंगे जो अभी तक सर्च इंजन में किसी कारण से इंडेक्स नहीं हुए है यानि की सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज में रैंक नहीं कर रहे है के लिंक्स निचे शो होंगे।
Not indexed के निचे कुछ संख्या लिखी होती है जो हमें बताते है की इस वेबसाइट के पेज अभी रैंक नहीं कर रहा है।
ये सारे पोस्ट जो अभी तक सर्च इंजन में क्यों रैंक नहीं कर रहा है इसकी जानकारी हमें रीजन वाले कॉलम के अंदर लिखा हुआ मिलता है की किस कारण से ये पोस्ट रैंक नहीं कर पा रहे है पोस्ट के इंडेक्स नहीं होने के कई कारण हो सकते हैं।
Reason
इस कॉलम के अंतर्गत जो भी लिखा होता हैं वह हमें यह बताते हैं कि हमारा जो पोस्ट अभी तक सर्च इंजन में रैंक नहीं कर रहा है वह किस कारण से अभी तक रैंक नहीं हुआ है उसके कारण को यह बताता है जैसे की पोस्ट नहीं रैंक होने के कारणों के नाम इस तरह से है:
ज्यादातर पोस्ट जिसके कारण से इंडक्शन नहीं होते उनके रीजन कुछ इस तरह से होते हैं:
- Duplicate without user selected canonical
- Blocked by robot.txt
- Crawled - currently not indexed
- Page with redirect
- Redirect error
- Not found (404)
- Alternate page with proper canonical tag
- Discovered - currently not indexed
Source
इसके अंतर्गत हमेशा सूचना दी जाती है कि जो पेज या पोस्ट अभी तक इंडक्शन नहीं हो रहा है वह हमारे वेबसाइट में कुछ कमी के कारण से नहीं हुआ है या फिर गूगल सिस्टम्स की किसी वजह से वह इंडेक्स नहीं हो पाया है इसकी जानकारी देता है।
Validation
इसके अंतर्गत हमें वह जानकारी मिलती है कि यदि हमारे द्वारा जो पेज इंडेक्स नहीं हुआ है उसे ठीक करने के लिए वेलिडेशन अप्लाई किया है तो यह किस स्थिति अभी है यानि अभी यह पेडिंग, फेल्ड हो चूका है, या ठीक कर दिया गया है इसके बारे में बताता है।
पोस्ट पेजेज को इंडेक्स कराने के लिए यदि कोई प्रक्रिया हमारे द्वारा इसमें लागू की गई है तो उसकी जानकारी देने के लिए की यह प्रोसेस की स्थिति में अभी है इसकी पूरी जानकारी देता है।
Trend
इसके अंतर्गत एक ग्राफ के द्वारा हमें ट्रेंड के बारे में इनफार्मेशन दी जाती है।
pages
उन पेजेज की संख्या बताई जाती है जो अभी तक इंडेक्स नहीं हुए है।
indexed क्या है google search console में?
इसके अंतर्गत वे सारे पेज और पोस्ट के लिंक्स नीचे दिखाई देते हैं जो हमारे वेबसाइट में हमारे द्वारा पोस्ट की गई है और जो अभी सर्च इंजन में रैंक कर रहे होते है यानी कि इंडेक्स हो चूका होता है।
indexed के निचे कुछ संख्या लिखी होती है जो हमें बताते है की इस वेबसाइट के पेज अभी रैंक कर रहा है।
यदि आपके भी ब्लॉक या वेबसाइट पर इस तरह के एरर गूगल सर्च कंसोल में देखने को मिल रहा है तो ऊपर दिए गए नाम पर क्लिक करके आप इसके बारे में जान सकते हैं कि किस तरह से इसे फिक्स किया जाए और यह एरर किस कारण से आया हुआ है।
Note: इंडेक्स हो चुके और जो इंडेक्स अभी तक नहीं हुए हैं इन लिंक पर माउस का कर्ज ले जाने पर तीन तरह के ऑप्शन हमें और देखने को मिलता है copy URL to clipboard, open in new tab, inspect URL.
अभी इन तीनों ऑप्शन के बारे में जानते हैं कि यह किस तरह से यूज़ होते हैं:
Copy URL to clipboard
इस कॉपी सिंबल "🄯" पर क्लिक करके आप उस यूआरएल को कॉपी कर सकते हैं जिस पर आपने माउस का कर्सर रखा है यह बहुत आसान तरीका होता है URL को कॉपी करने का जिससे हमारे समय की बचत हो जाती है।
Open a new tab
इस पर क्लिक करते ही यह आपको एक नए विंडो में उस पोस्ट को ओपन करके देगा जिस पर अपने माउस कर्सर रखा होगा।
Inspect URL
इस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपका पेज अभी इंडेक्स हुआ है कि नहीं हुआ है यदि आपका पेज इंडेक्स नहीं हुआ रहता है तो URL is not on Google का मैसेज आपके सामने ओपन होगा और फिर आप request index indexing पर क्लिक करके आप इसे इंडेक्स में करवा सकते हैं।
अब यह जान लेते है की search console में pages कहा पर होता है।
google search console me pages option कहा पर होता है?
गूगल सर्च कंसोल में लॉगिन होने पर इसके डैशबोर्ड में आते ही लेफ्ट मेनू में हमें indexing के अंदर pages का एक ऑप्शन देखने को मिलता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.