Google search console - ldkalink
Google search console kya hai: आज के इस आर्टिकल में हम Google Search Console आखिर क्या है क्या-क्या फीचर्स (features) और फंक्शनैलिटीज (functionalities) गूगल सर्च कंसोल के अंदर होती है इनके बारे में विस्तार से जाने वाले हैं।
सबसे पहले हम गूगल सर्च कंसोल क्या होता है, क्यों इसका उपयोग (use) किया जाता है और किस तरह से यह काम (work) करता है इन सबके बारे में अभी हम बात करने वाले है।
Google search console |
Google search console क्या है?
what is google search console in Hindi: गूगल सर्च कंसोल जो की गूगल के द्वारा बनाया गया एक फ्री वेब सर्विस प्रोवाइडर पावरफुल टूल है जो सभी वेबसाइट ओनर को उसके साइट को मॉनिटर और मैनेज करने का परमिशन देता है कि वह गूगल सर्च रिजल्ट में किस तरह से परफॉर्म कर रहा है।
सर्च कंसोल में कई तरह की टूल्स और रिपोर्ट्स होते हैं जो वेबसाइट की परफॉर्मेंस को समझने में जैसे की terms of search traffic, indexing status, and overall visibility में मदद करती है।
Features and functionalities of Google search console:
- Performance report: इसके द्वारा बताया जाता है कि आपका साइट गूगल सर्च इंजन में किस तरह से परफॉर्म कर रहा है, इस डाटा के अंतर्गत impressions, clicks, through rates (CTR) and average position सर्च रिजल्ट में होने वाले चेंज के बारे में जानकारी देते रहता है।
- Index coverage: इसकी सहायता से यह पता चलता रहता है कि आपका वेबसाइट का कौन सा पेज अभी तक इंडेक्स किया जा चुका है गूगल से और कौन सा पेज ऐसा है जिसमें किसी तरह के कोई इश्यूज है जो अभी तक इंडक्शन नहीं हुआ है।
- URL inspection: इसकी सहायता से हम अपने वेबसाइट के किसी पोस्ट के यूआरएल को चेक कर सकते हैं कि यह अभी सर्च इंजन में रैंक कर रहा है या नहीं, यदि किसी कारण से यह रैंक नहीं कर रहा है तो इसे इसकी सहायता से रैंक कराने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।
- Sitemaps: इसका उपयोग करके गूगल को यह बताया जा सकता है कि कौन कौन सा पोस्ट और पेजेज हमारे साइट पर है, यदि हम अपने वेबसाइट का यूआरएल गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करते हैं तो इससे गूगल को हमारी पोस्ट को ढूंढने में काफी हेल्प होती है और वह अच्छी तरह से इसे सर्च रिजल्ट में शो करता है।
- Mobile usability:आपकी साइट पर किस तरह के इश्यूज पाया गया है जब कोई यूजर मोबाइल में आपकी साइट पर विजिट होता है और कंटेंट को रीड करते समय उन्हें किस तरह की दिक्कत आ रही है इसकी कम्प्लीट जानकारी इससे मिलते रहती है, इसके अंतर्गत वे रिपोर्ट हाईलाइट होते हैं जो mobile usability है जो आपकी साइट पर गूगल द्वारा पाया गया है जो आपके साइट परफॉरमेंस पर मोबाइल सर्च रिजल्ट्स में प्रभाव रहा है।
- Security issues: गूगल सर्च कंट्रोल द्वारा आपके साइट पर होने वाले सिक्योरिटी रिसर्च के लिए आपको अलर्ट करता है जैसे कि मालवेयर इन्फेक्शन या hacked pages.
- Results results: इसमें उस तरह के इनफार्मेशन प्रोवाइड की जाती है कि आपकी साइट के पेज कैसे दिखाई देंगे रिच रिजल्ट्स में, जैसे कि स्नैपचैट गूगल सर्च रिजल्ट में।
इन सभी को देखते हुए, गूगल सर्च कंसोल एक जरुरी टूल है उन सभी वेबसाइट ओनर्स के लिए जो साइट को ऑप्टिमाइज करते हैं अपने साइट की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के लिए इसकी जरूरत हमें पढ़ती ही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.