Mobile से Blogging कर सकते हैं - ldkalink

Kya ham phone se blogging kar sakte hain: इससे पहले वाले आर्टिकल में हमने ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग के क्या फायदे हैं इसके बारे में विस्तार से जाना था, पर कई सारे इंटरनेट यूजर के मन में एक सवाल यह भी आता है कि क्या हम Mobile से blogging कर सकते है।  

क्या मोबाइल से ब्लागिंग कर सकते हैं?

Mobile से Blogging कर सकते हैं
क्या Mobile से Blogging कर सकते हैं?

Mobile Blogging: इसका जवाब है जी हां, आप मोबाइल भी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं यह भी कंप्यूटर की तरह ही काम करता है मोबाइल एक आसान तरीका होता है ब्लॉगिंग करने का, आजकल कई तरह के स्मार्टफोन आ चुके हैं जिसमे कई तरह के पावरफुल ऐप अवेलेबल होता है जिससे आप ब्लॉगिंग का काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। 

आप अपने मोबाइल में ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि वार्ड प्रेस, ब्लॉगर या अन्य कई छोटे एप का इस्तेमाल करके अपने फोन से ही एक आर्टिकल लिख सकते हैं और इसे पब्लिश कर सकते हैं। 

एक स्मार्टफोन में कई तरह की सुविधा होती है जैसे की इमेज, वीडियो कैप्चर करना, यदि हमें अपने कंटेंट से रिलेटेड कोई फोटोस या वीडियो चाहिए होता है तो हम अपने मोबाइल के कैमरे की सहायता से अपने मोबाइल पर ही कैप्चर करके इसे अपने आर्टिकल के कंटेंट में शामिल कर सकते है।  

स्मार्टफोन बहुत अच्छा साधन होता है यदि हम फोन से ही ब्लॉगिंग करना चाहे तो, पर इसके लिए हमें इंटरनेट की जरूरत होती है ताकि हम अपने आर्टिकल को लोगों के लिए अपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश कर सके।  

ब्लॉगर जो की एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है या गूगल का बनाया है प्रोडक्ट है यदि हम ब्लॉगर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जाकर में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो इसे हमें प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है और ब्लॉगर के मोबाइल वर्जन से ही हम ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं। 

यदि आप ब्लॉगर में अकाउंट बनाकर अपना ब्लॉग स्टार्ट करके ब्लॉगिंग करना चाहते है जिस साइट www.ldkalink.com पर अभी आर्टिकल पढ़ रहे है इसमें ब्लॉगर से रिलेटेड हर तरह की जानकारी आपको मिल जाती है।  

Related Posts: 

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

what is Auto ads क्या है ?

Translate