love quotes in Hindi - ldkalink
love quotes in Hindi: यदि आपको भी लगता है की आप अपने साथी को Best love wishes सेंड करके और अपने प्यार को मजबूत बनाये तो love romantic messages in Hindi आपके लिए ही है।
इस साइट www.ldkalink.com पर girl friend (GF) and boy friend (BF), Husband and wife के लिए 10,000 से भी ज्यादा Hindi Heart touching love status हिंदी में ही है जिसे हम latest love shayari भी कहते है।
इस साइट पर new love text message और love images दोनों तरह के love thoughts उपलब्ध है इसे आप Happy valentine day के मौके बार भी अपने partner से शेयर कर सकते है इस love quotes in Hindi में सभी तरह से कोट्स जैसे की sad love quotes, feeling love quotes etc.
love quotes in Hindi
love quotes in Hindi |
तुम हमेशा मेरे लिए खास रहोगे, फिर चाहे कभी हमारी बात हो या ना हो !!
प्रेम में पड़ा हुआ प्रेमी, अपने प्रेमिका को तोहफे में अपना बचपन देता है !!
सुंदरता का मोह त्याग चुके हैं हम, जिसे पसंद आना था उन्हें पसंद आ चुके हैं हम !!
तुम्हारे आने के बाद किसी को आज तक हमने दिल में बसाया नहीं है, तुम चले गए तो क्या, आपकी यादों को मिटाया नहीं है हमने !!
तुम्हारे पास तो सब कुछ है, मेरे पास सिर्फ तुम हो !!
खोकर पता चलती है कीमत किसी की, अगर पास हो तो एहसास कहां होता है !!
तुम्हारा अपना वही है, जो किसी और के लिए तुम्हें नजरअंदाज ना करें !!
यादें भी तकलीफ देती है, जब मोहब्बत सच्ची हो !!
करोगे याद गुजरे जमाने को, तरसोगे हमारे साथ एक पल बिताने को, फिर आवाज़ दोगे हमें वापस बुलाने को, और हम कहेंगे दरवाजा नहीं है, कब्र से बाहर आने को !!
जिंदगी में एक चीज कभी भी डिलीट नहीं होती है, और वह है किसी की यादें !!
यादें भी तकलीफ देती है, जब मोहब्बत सच्ची हो !!
तुम्हें भूल जाऊं इतना कमजोर मेरा प्यार नहीं, और दूसरी मोहब्बत कर लूं इतना गिरा हुआ मेरा किरदार नहीं !!
किसी का दिल दुखा कर अपने लिए कभी खुशियों की उम्मीद मत रखना !!
कभी किसी के लिए तरसे नहीं थे हम, पर न जाने, क्यों ना तुमसे बात करने के लिए तरस जाते हैं हम !!
हर किसी को फूल देना नहीं, फूल की तरह रखना मोहब्बत है !!
ख्याल उन्ही के आते हैं जिनसे दिल का रिश्ता होता है, हर शख्स अपना हो जाए सवाल ही पैदा नहीं होता !!
प्रेम किसी पर अधिकार नहीं जमाता, ना ही किसी के अधिकार को स्वीकार करता है, प्रेम के लिए तो प्रेम का होना ही बहुत है !!
भले ही खुद के लिए लापरवाह हूं मैं, लेकिन तुम्हारी फिक्र खुद से ज्यादा करता हूं मैं !!
मुकम्मल ना हो सके तो ना सही, इश्क मगर करेंगे तो हम तुमसे ही !!
जिंदगी तभी अच्छी लगती है जब चेहरे पर मुस्कुराहट होता है, लेकिन इसकी वजह सिर्फ आप हो !!
कुछ नहीं चाहा आज तक तुमसे, बस इतना ही याद रखना कि तुम मेरे थे, मेरे हो और मेरे ही रहोगे !!
जो तुम्हे सच में चाहेगा, वह तुमसे कभी कुछ नहीं चाहेगा !!
एक तुम और तुम्हारा साथ, बस यही काफी है जिंदगी जीने के लिए !!
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे, तेरा होकर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे !!
प्रेम बस इतना ही कर लो, कि अगर वह है तो भी प्रेम है अगर ना हो तो भी उसी से ही प्रेम है !!
आ जाओ मेरे इतना करीब कि तेरे रूह को अपने रूह से मिला दूं, कोई चाहे अगर तुम्हें ढूंढना भी, तो तुम्हारी तस्वीर मैं अपनी आंखों में दिखा दूं !!
इंतजार इतना मत करवाना की सब्र टूट जाए मेरी, बड़ी आस लगा के बैठे है तुम्हारे इंतजार में !!
सच्ची मोहब्बत सिर्फ वही है जो वक्त भी दे, ख्याल भी रखे और प्यार भी दे !!
एक तो मैं इतनी मासूम, और ऊपर से मेरी ये प्यारी प्यारी बातें, उफ !!
इंतजार सिर्फ उसी का करना, जिसे आपकी हर लम्हों की कीमत पता हो !!
प्यार में शक और गुस्सा सिर्फ वही कर सकता है जो अपने बहुत प्यार करता है और आपको कभी खोना नहीं चाहता है !!
प्रेम वह है जहां सुख की प्रतीक्षा करते-करते दुख भी खूबसूरत लगने लगते हैं !!
किराए पर तो जिस्म मिलते हैं दोस्तों, रूह खरीदने के लिए दिल बेचना पड़ता ही है !!
मुझे तो सिर्फ तू ही चाहिए सिर्फ तू, ना तेरे जैसा कोई और ना तेरे सिवा कोई !!
जिंदगी में अब कुछ भी खास नहीं, जो खास है वह अब पास नहीं !!
इंतजार सिर्फ उसी का ही करना, जिसे तुम्हारे हर लमहे की कीमत का पता हो !!
अगर प्यार सच्चा हो तो, चाह कर भी नहीं बुलाया जा सकता !!
उपवास सिर्फ खाने का ही नहीं, किसी जरूरी लोग के लिए भी रखा जाता है !!
किसी से रोज मिलने से प्यार या हो या ना यह तो नहीं पता, लेकिन किसी से रोज बात करने से उसकी आदत जरूर लग जाती है जो जीने नही देती !!
दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके, और कोई ऐसा नहीं जिसे मैं तेरी तरह प्यार करूं !!
जिस दिन तुम्हें पहली बार देखा था उसी दिन में मैंने यह डिसाइड कर लिया था, कि अगर जिंदगी गुजारनी है तो सिर्फ आपके साथ ही !!
आपसे शिकायत भी इतनी है कि दिल फटा जा रहा है, और सब्र भी इतना है कि अपने हाल पर खुश हूं !!
जिस दिन से जिंदगी हार जाओगे ना, देखना उस दिन सबसे खूबसूरत उसे मौत लगने लग जाती है !!
आज के समय में सबसे बड़ा रिस्क शादी होती है, अगर हमसफर अच्छा मिल गया तो ठीक, नहीं तो इंसान मरते दम तक समझौता करते रह जाएगा !!
आज के इस दौर में हर कोई अपने लाइफ में बिजी होता है, लेकिन जो प्यार के लिए समय निकाल ले, उनसे बात करें वही सच्चा प्यार होता है !!
काश तुम सामने आ जाते और गले लगा कर कहते, मैं भी तुम्हारे बिना अब नहीं रह सकता !!
सालों गुजर जाते हैं किसी को अपना बनाने में, पर लोग कुछ ही पल में पराया कर देते हैं !!
नाराज वहा हुआ जाता है, जहां तुम्हारी नाराजगी की फिक्र करने वाला कोई हो !!
अब तुम्हें यह कैसे समझाऊं कि, इस दिल में तुम्हारे सिवा और कोई दूसरा नहीं !!
अब तुम मानो या ना मानो पर, तुम्हारे सिवा इस दिल में और दूसरा कोई नहीं !!
अपने आप कुछ सोच कर मुस्कुराते रहना, यही तो है सच्चे प्यार के लक्षण !!
बातें कम होती है अब उससे,पर वो आज भी सबसे खास है क्योंकि इंतजार भी सिर्फ उसी का ही है !!
प्यार और विश्वास दोनों ही कभी न खोना, क्योंकि प्यार हर किसी से नहीं होता और विश्वास हर एक पर नहीं किया जा सकता !!
लाइफ में किसी एक का ऐसा होना जरूरी है कि उसके होने से किसी और को देखने का मन ना करें, किसी से और से मिलने का मन ना करें, मैं उसे और वह मुझे खोने से डरे, कोई तो ऐसा हो जो मुझे बेहद बे इंतेहा प्यार करें !!
अब तो समझ जाओ मुझे, पुराने ख्याल का लड़का हूं रिश्ते उम्र पर निभाना पसंद करता हु !!
सुख के लम्हे तक पहुंचाने का इंतजार करते-करते, हम उन लोगों से जुदा होने लगते हैं जिसके साथ कभी हमने दुःख झेल कर सुखी से रहने का सपना देखा था !!
सुंदरता आकर्षण का कारण जरूर हो सकती है, परंतु प्रेम व्यवहार से ही जन्म लेता है !!
यह जरूरी नहीं की प्रेम में हर रोज बात हो, खुद को किसी की अमानत मानकर, हर लम्हा उस इंसान के प्रति वफादार, समर्पित होना ही सच्चा प्यार होता है !!
जीवन का सफर भले ही तुम्हारे साथ छोटा रहा, पर जीवन भर के लिए यादगार रहा !!
अब तो उम्र भर के लिए ये दौर यादगार बन गया, क्या खूब तरसे हैं जिंदगी में एक शख्स के लिए !!
किसी को सुनने से ज्यादा उसे समझने का प्रयास करें, क्योंकि हर कोई उतना नहीं बता पता जितना वह महसूस करता है !!
जो व्यक्ति आपसे सबसे ज्यादा गुस्सा करता है वही आपको सबसे ज्यादा प्रेम भी करता है, क्योंकि गुस्सा उसी को आता है जो आपको खोने से डरता है !!
इज्जत के बिना प्रेम का कोई अस्तित्व नहीं होता है !!
आंखें बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा, अब मेरे पास तुमसे मिलने का कोई और रास्ता भी नहीं है!!
वो लिपट पड़ती है मुझसे, जब कभी भी मिलती है मुझसे !!
मोहब्बत का साथ रहना जरूरी नहीं, पर मोहब्बत जिंदगी भर हो यह जरूरी है !!
तुम्हें बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम !!
कदर उनकी करो जो बेवजह तुम्हें चाहते हैं, क्योंकि आज की दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा है !!
मेरे हिस्से में वह हमेशा रहे बस, फिर सारा जहां लोगों को मुबारक हो 💕 !!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.