Motivational story in Hindi समय की कीमत - ldkalink
Motivational story in Hindi समय की कीमत: यह हिंदी कहानी (Hindi Kahani For kids/children/students) एक ऐसे प्रेरणादायक कहानी (inspirational story) के रूप में है जो समय के महत्व को हमें बताता है कि समय हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है क्यों इसे हमें व्यर्थ में नहीं गवाना चाहिए।
Motivational story in Hindi समय की कीमत |
Motivational story in Hindi समय की कीमत
यह मोटिवेशनल कहानी एक किसान और उसके बेटे की है जो बहुत गरीब था काफी मेहनत करने के बाद किसान अपने बच्चे को पढ़ा पाता था।
लेकिन उसका बेटा पढ़ाई में थोड़ा भी इच्छुक नहीं होता था वह हमेशा बहाना करके स्कूल के बहाने बाहर दोस्तों के साथ घूमने चला जाया करता था।
यह बात सुनते ही हुआ किसान अपने बच्चे को बहुत समझाता था कि बेटा पढ़ लो क्योंकि यह समय लौटकर नहीं आएगा समय को ऐसे बर्बाद मत करो और अच्छे काम में अपना समय लगाओ।
अपने बेटे को समझाते समझाते थक गया और एक दिन परेशान होकर सोचने लगा कि आखिर इसको किस तरह से समझाया जाए।
सोचते ही सोचते उसके मन में एक बहुत अच्छा आईडिया आता है कि इस बार बच्चे को कुछ अलग तरीके से समझाया जाए ताकि यह समय के महत्व को समझ सके।
एक दिन वह किसान अपने बच्चे को अपने पास बुलाता है और उसे अपनी अलमारी में रखे हुए एक घड़ी को निकाल कर लाने के लिए कहता है वह बच्चा अपने पिता के आदेश मानते हुए अलमारी के रखी घड़ी को वहां से लाकर अपने पिता को देता है।
पिता अपने बेटे से बोलता है कि बेटा तुम आज बाजार जाओ और इस घड़ी की कीमत पूछ कर आओ कि इस घड़ी की कीमत क्या है।
वह बच्चा खुशी-खुशी उस घड़ी को पकड़ कर बाजार की ओर निकल पड़ता है और कई सारे लोगों के पास जाकर पूछता है कि इस घडी की कीमत क्या है।
सभी आदमियों ने इस घडी की कीमत अलग-अलग बताएं, किसी ने इस घडी की कीमत ₹100 तो किसी ने ₹200 तो किसी ने ₹300 ऐसा करते-करते हर बार इस घड़ी की कीमत अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग बताई गई।
इस तरह से वह लड़का उस दिन पूरा बाजार में कई तरह के लोगों से मिलता है और गाड़ी की कीमत पूछता जाता है और शाम को वापस घर लौट आता है।
घर लौटने के बाद अपने पिता को बताता है कि मैं कई सारे लोगों से मिला और इस घडी की कीमत को पूछा, पर सभी व्यक्तियों ने इस घडी की कीमत अलग-अलग बताई।
किसान अपने बेटे की इस बात को सुनकर अपने बेटे से बोला ठीक है यह घडी मुझे दे दो मैं इसे अलमारी में रख देता हूं और तुम आराम से सो जाओ।
अगली सुबह फिर वह किसान अपने बेटे को अपने पास बुलाता है और उसे अलमारी में रखी हुआ घड़ी फिर से दोबारा लाने को बोलता है।
इस बार फिर उसी घड़ी को बाजार में अब घड़ी की कीमत नहीं, घड़ी में चलने वाले समय की कीमत को पूछ कर आने को बोलता है।
वह लड़का उस घड़ी को लेकर बाजार की ओर निकल पड़ता है और अलग-अलग लोगों से पूछता है कि इस घडी में जो समय चल रहा है इसकी कीमत क्या है।
इस तरह के सवाल को सुनकर कई सारे आदमी उस पर हंसने लगते हैं कि यह पागल तो नहीं हो गया है क्योंकि यही आदमी कल घड़ी की कीमत पूछ रहा था और आज इस घड़ी में चलने वाले समय की कीमत पूछ रहा है।
सभी लोग उस लड़के को पागल समझने लगते हैं और समय की कीमत को कोई नहीं बताता और इस तरह से घूमते घूमते उसको शाम हो जाती हैं।
जैसे ही वह घर के आने के लिए लौट रहा होता है तभी उसकी नजर एक ऐसे सेठ जी पर पड़ती है जो अपने काम में व्यस्त रहता है लड़का सोचता है कि मैं इसे एक बार पूछ कर देखता हूं कि इस घड़ी में चलने वाले समय की कीमत क्या है हो सकता है यह मुझे बता दे।
वह लड़का उस सेट के पास जाता है और डरे हुए अपने शब्दों में पूछता है कि सेठ जी इस घड़ी में जो समय चल रहा है इसकी कीमत क्या है क्या आप मुझे बचा सकते हो।
वह आदमी उस लड़के को गौर से देखता है और बोलता है बेटा तुमने यह सवाल क्यों किया, उस लड़के द्वारा बताया जाता है कि यह सवाल मेरे पापा मुझे पूछ कर आने के लिए भेजे हैं।
वह सेठ उसकी बात को सुनकर सब कुछ समझ जाता है कि उसके पिता इसे क्या सीखना चाह रहे थे उसने उस लड़के को बताया कि बेटा इस समय जो घड़ी में समय चल रहा है इसकी कीमत कोई भी नहीं लग सकता यह दुनिया में सबसे ज्याद महगी है जिसे कोई नहीं खरीद सकता है।
इस घड़ी में चल रहे एक सेकंड की कीमत बहुत ज्यादा है अगर यह एक सेकंड भी आगे बढ़ जाये तो इस बढ़े हुए एक सेकंड को भी हम वापस नहीं ला सकते है।
जो समय बीत जाता है हम उसे चाह कर भी वापस नहीं ला सकते हैं इसलिए समय बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है इस समय को हमेशा सही जगह पर लगाना, बेकार में अपना समय कभी भी मत जाने देना।
यह सुनकर वह लड़का समझ गया कि, समय की कीमत अब क्या है और उसके बात को सुनकर वह घर की ओर लौट जाता है।
किसान अपने बेटे का इंतजार कर रहा होता है कि वह आएगा और उसके प्रश्न का उत्तर देगा, किसान अपने बेटे को आते देखकर खुश हो जाता है और उससे पूछता है कि आज पता चला क्या की समय का कीमत क्या है।
उस लड़के ने अपने पिता को बताया कि हां अब मैं सब कुछ समझ गया हूं कि आप मुझे समय की कीमत पूछने के लिए क्यों भेजे थे।
मै समझ चुका हूं कि समय हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है अगर एक बार समय निकल जाए तो वह समय हम चाहकर भी वापस नहीं ला सकते, इसलिए समय जो है हमारे लिए ज्यादा सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है।
हमें अपने इस कीमती समय का उपयोग हमेशा सही जगह पर करते रहना चाहिए, क्युकी समय बीतने के बाद हमें किसी तरह का कोई पछतावा ना हो।
ठीक हमारे लाइफ में भी ऐसा ही होता है जब हम अनजाने में कई सारे ऐसी चीज करते रहते हैं जिसमें हमारा समय व्यर्थ में जाते रहता है लेकिन हमें यह पता नहीं होता है कि हम अपना समय किस चीज पर लगा रहे हैं।
मोरल (शिक्षा)
Motivational story in Hindi समय की कीमत: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि समय बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है हमारे लिए, यदि यह समय एक बार निकल जाए तो चाहकर भी हम इसे दोबारा नहीं ला सकते, इसलिए हमें समय का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए।
जीवन में ऐसे कई चीज होती है जिसे हम फिर से ला सकते हैं लेकिन समय एक ऐसा चीज है जिसे हम चाह कर भी वापस नहीं ला सकते।
हमें अपना समय ऐसी चीज में लगाना चाहिए जो हमें हमेशा आगे बढ़ाते रहे, इसलिए अपने कीमती समय को कभी बर्बाद ना होने दे और अपना समय हमेशा अच्छी चीजों पर ही लगाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.