Blogging से $100 कमाने में कितना time लगता है - ldkalink
Blogging से $100 कमाने में कितना time लगता है: यदि आप भी ब्लॉगिंग कर रहे हैं या फिर करने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि इसमें बताया गया है कि Blogging से $100 कमाने में कितना time लग सकता है।
इंटरनेट की इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे इंटरनेट यूजर होते हैं जिन्होंने अभी-अभी ब्लॉगिंग स्टार्ट किया होता है जिन्हें यह नहीं पता होता है कि ब्लॉगिंग कैसे करते हैं, ब्लॉगिंग के क्या फायदे हैं, ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं इन सब के बारे में थोड़ा भी आईडिया नहीं होता है।
अब ब्लॉगिंग स्टार्ट तो कर देते हैं पर कुछ दिनों में परेशान होने लगते हैं क्योंकि उनका पैसा वैसे नहीं बनते रहता है जिस तरह से वह सोच कर ब्लॉगिंग करना शुरू किए रहते है।
Blogging से $100 कमाने में कितना time लगता है |
ब्लॉगिंग के बारे में जब तक आप पूरी तरह से अच्छे से समझ नहीं जाएंगे तब तक आप ब्लागिंग में सफलता कैसे पाए इसके इंपोर्टेंट टिप्स के बारे ने नहीं जान पाएंगे।
यदि आप ब्लॉकिंग से रिलेटेड सभी तरह की जानकारी चाहते हैं तो इस ब्लॉग www.ldkalink.com पर ब्लॉगिंग से रिलेटेड कई सारे आर्टिकल लिखे हुए हैं जो आपको इसमें एक्सपर्ट बनाता है।
तो चलिए अब हम ब्लॉगिंग से हंड्रेड डॉलर कमाने के लिए कितना समय लगता है इस पर फोकस करते है।
Blogging से $100 कमाने में कितना time लगता है
1.) आर्टिकल 1500 से 2000 शब्दों में या इससे अधिक लिखे
जब कभी भी आप कोई आर्टिकल लिखते हैं तो आपका आर्टिकल कम से कम 1500 से 2000 शब्दों के बीच में या इससे अधिक भी होगा तो भी आपके लिए बहुत अच्छा होगा।
क्योंकि जब तक किसी आर्टिकल में पूरी तरह की इनफार्मेशन नहीं होती है तब तक वह आर्टिकल लोगों को पसंद नहीं आता है।
जब यूजर आपकी हर एक आर्टिकल से सेटिस्फाई होता है उसे लगता है कि हां सच में यहां आर्टिकल बहुत अच्छा लिखा गया है तो ऐसे में आपके ब्लॉग पोस्ट पर विजिटर के ज्यादा आने के चांसेस भी बहुत ज्यादा होते हैं।
इसलिए हमेशा कोशिश करें कि जिस भी टॉपिक पर आप लिख रहे हैं वह कंपलीट इनफॉरमेशन लोगों को मिले जिससे वह पढ़ने के बाद सेटिस्फाई हो सके।
2. ) रेगुलर दो या तीन पोस्ट या इससे अधिक पोस्ट पब्लिश करें
अपना एक शेड्यूल बना ले की रेगुलर आपको दो या तीन या फिर इससे अधिक पोस्ट डालने ही है।
जब आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट करते रहते हैं तो इससे ऑडियंस भी आपसे जुड़े रहते हैं उनको भी इंतजार होता है कि कल फिर कुछ नया सीखने को मिलेगा।
एक दिन कुछ न कुछ नया आपके ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश होते रहना ही चाहिए, यदि किसी दिन कम या नहीं हो पता तो उसको आप अगले दिन बिल्कुल मैनेज करें।
यदि आप रेगुलर पोस्ट डालते रहते हैं तो इससे यूजर्स आपसे हमेशा कनेक्ट रहते हैं उनको यह पता होता है कि यह यह ब्लॉग www.ldkalink.com बहुत ही ज्यादा एक्टिव है जिसमें नए-नए इनफॉरमेशन नॉलेज लोगो के लिए पब्लिक की जाती है।
3. ) नियमित पोस्ट 3 से 4 महीने तक लगातार करते रहे
ब्लॉगिंग एक ऐसा कार्य है कि आप अगर सोचते हैं कि आज पोस्ट डालें और कल पैसा कमाने लग जाए तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।
ब्लॉगिन एक लांग टर्म प्रोसेस है यदि आप इसमें रेगुलर काम करते हैं तब उसका रिजल्ट देखने को आपको मिलता है।
यदि आप ब्लॉगिंग में सफलता पाने का सोचते हैं तो निश्चित रूप से आपको कम से कम 3 से 4 महीने कंटिन्यू नए-नए आर्टिकल पब्लिश करते रहना होगा।
4. ) माइक्रो नीच पर आर्टिकल लिखे
हमेशा कोशिश करें कि आप जिस भी फील्ड में एक्सपोर्ट है उससे रिलेटेड आर्टिकल लिखें, ताकि आपको आर्टिकल लिखने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और आप ज्यादा से ज्यादा कम समय में आर्टिकल लिख सकते हैं।
यदि आप एक ऐसा ब्लॉग बनाते हैं जो माइक्रो नीच से रिलेटेड है तो निश्चित रूप से ही लोग आपसे जुड़े रहते हैं।
लेकिन जब अपने ब्लॉग पर अलग-अलग टॉपिक पर पोस्ट डालते हैं तो इससे लोगो को या फिर सर्च इंजन को यह समझ में नहीं आता कि आपके ब्लॉग आखिर किस टॉपिक से रिलेटेड है जिससे की आपके वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंक कराया जाए।
सर्च इंजन यह समझ ही नहीं पता है कि आपका यह ब्लॉग किस टॉपिक पर है किस तरह के यूजर को आपके ब्लॉग को दिखाया जाए।
इसलिए हमेशा कोशिश करें कि अपना टॉपिक एक माइक्रो होने से रिलेटेड हो जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस फील्ड के जुड़ सके जो इंटरेस्टेड होते हैं।
5. ) इंडेक्सिंग स्टेटस चेक करते रहे
जितने भी आर्टिकल आपके द्वारा लिखा जा रहा है या सर्च इंजन में इंडेक्स हो रहा है कि नहीं हो रहा है इसे ध्यान में रखकर इस पर भी कार्य करते रहे।
कोई भी पोस्ट इंडेक्स हुआ है या नहीं हुआ है या हमें सर्च सॉन्सोले से पता चलता रहता है यदि किसी कारणवश कोई पोस्टइंडेक्स नहीं हो पता तो इसे जरूर इंडेक्स कराये।
अब यदि आप इन बातों को ध्यान में रखकर, ब्लॉगिंग का कार्य नियमित रूप से करते रहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग में $100 कमाने में थोड़ा भी समय नहीं लगता है।
शुरुआत के तीन से चार महीने में ही आप अपने इस टारगेट को पूरा कर सकते हैं, जब आप अपनी तरफ से अपने ब्लॉग पर सही तरीके से कार्य कर रहे होते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.