Blogger में view Blog क्या है - ldkalink
Blogger में view Blog क्या है: आपने भी कभी नोटिस किया होगा कि जब कभी भी आप Blogger के डैशबोर्ड के लॉगिन होते हैं तो लेफ्ट मेनू में सबसे नीचे आपको एक view Blog का ऑप्शन दिखाई देता है आखिर यह view Blog, blogger में क्या होता है आज के इस आर्टिकल में जानने वाले है।
Blogger में view Blog क्या है ?
Blogger में view Blog क्या है |
Blogger में view Blog क्या होता है, तो यह इसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है ब्लॉग का अर्थ आप सभी जानते ही हैं और व्यू का अर्थ होता है देखना, अर्थात ब्लॉग को देखना।
आपके द्वारा जो वेबसाइट बनाया गया है जिसमें अभी आप लॉगिन है इस साइड को अगर देखना हो, विजिट करना हो तो हम view Blog पर क्लिक करके इसे देख सकते हैं।
view Blog पर क्लिक करते ही यह ठीक वैसे ही दिखाई देगा जैसे इंटरनेट पर सभी इंटरनेट यूजर को आपकी साइट दिखाई देता हैं।
जिस भी ईमेल आईडी से अपने ब्लॉगर में लॉगिन किया है यानी कि जिस आईडी से आपने अपना वेबसाइट क्रिएट किया है इस वेबसाइट का लिंक view Blog पर अटैच होता है।
जैसे ही हम इस पर क्लिक करते हैं तो यह हमारे वेबसाइट पर हमें रीडायरेक्ट कर देता है जिससे कि हम अपने ब्लॉग को देख सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.