Motivational story in Hindi लक्ष्य का होना - ldkalink

Motivational story in Hindi लक्ष्य का होना: यह हिंदी कहानी (Hindi kahani) एक ऐसे प्रेरणादायक (prernadayak/inspirational) कहानी के रूप में है जो हमें बताता है कि बिना लक्ष्य (goal) निर्धारित किए हम अपने जीवन (life) में कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं। 

यह मोटिवेशनल कहानी उन सभी बच्चों (kids/children/student) के साथ-साथ बड़ों के लिए भी है जो अपना ड्रीम बढ़ा रखते हैं। 

जब आप अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाकर चलते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलती है, इसलिए किसी भी फील्ड में सफलता पाने के लिए लक्ष्य का होना बहुत जरूरी होता है और इसे आज हम एक कहानी के रूप में समझने वाले हैं। 


best short motivational stories for   success, inspirational, moral story in   Hindi for kids, children, students
Motivational story in Hindi लक्ष्य का होना

Motivational story in Hindi लक्ष्य का होना 


यह कहानी एक ऐसे 20 साल के लड़के की है जो एक बार एक बहुत धनी व्यक्ति को कार से उतरते हुए देखता है तो उसके मन में भी उसके जैसे अमीर बनने का ख्याल आने लगता है और उसी दिन से ही वह खूब मेहनत करने भी लग जाता है और कुछ ही सालों में खूब पैसा कमा लेता है। 

1 दिन की बात होती है जब वह प्लेन में सफर कर रहा होता है और उसके सामने एक विद्वान व्यक्ति बैठा होता है वह उस आदमी से बहुत ज्यादा प्रभावित होता है और खुद भी सोचने लगता है कि कास मैं भी एक विद्वान होता, अब वह एक विद्वान बनने के बारे में सोच लेता है और इसके पीछे भागने लग जाता है। 

कुछ समय पश्चात उस लड़के की मुलाकात एक फेमस सिंगर से हो जाती है वह उसके गाने सुनता है उसे  गाते हुए देखकर, लोगों को उसके गाने से खुश होते हुए देखकर वह बहुत ज्यादा आकर्षित होने लगता है, उसे यह लगने लगता है कि काश मैं भी एक सिंगर होता तो लोग मेरे गाने के समय बहुत ज्यादा मेरे से आकर्षित होते रहते हैं। 

अब वह लड़का सिंगर बनने का सोच लेता है और खूब मेहनत करने लगता है ताकि वह भी एक फेमस सिंगर बन सके और दर्शक उसके फैन हो सके। 

ऐसा करते-करते उसका पूरा जीवन बितने लग जाता है और लास्ट में उसे कुछ भी हासिल नहीं होता है अब वह सोचने लगता है कि मैं दूसरे लोगों की तरह बहुत ज्यादा फेमस, अमीर क्यों नहीं बन सका। 

जब वह बहुत दुखी होकर एक गार्डन में एक दिन घूम रहा होता है तभी उसकी मुलाकात एक बुजुर्ग अनुभवी व्यक्ति से होती है वह अपनी पूरी जीवन की कहानी उसे बताता है और उस अनुभव व्यक्ति से पूछता है कि मैं अपने लाइफ में सफल क्यों नहीं हो सका। 

अनुभवी व्यक्ति उस लड़के की बात सुनकर सब कुछ समझ जाता है और मुस्कुराते हुए उसे जवाब देता है, आपने बड़ा बनने का लक्ष्य तो रखा लेकिन किस फील्ड में आपको जाना है आपने यह निश्चित ही नहीं किया, आपको जो चीज अच्छी लगती थी आप वही बनना चाह रहे थे बार-बार आपका लक्ष्य बदलते जा रहा था इस कारण आपको सफलता नहीं मिल पाई। 

Morel (शिक्षा)


एक लक्ष्य बनाकर मेहनत करते रहो, सफलता आपको जरूर मिलेगी। 

हम सबके लाइफ में भी यही होता है क्योंकि दुनिया आकर्षण का केंद्र है हम जहां भी जाएंगे वहां एक व्यक्ति हमें ऐसा जरूर मिलेगा जो हमको प्रभावित करेगा जो अपने लाइफ में सफल होगा। 

जब हम किसी फेमस व्यक्ति या सफल व्यक्ति को देखते हैं तो हम तुरंत ही उसी के जैसे बनने का सोच लेते हैं लेकिन बार-बार रास्ता बदलते रहने से सफलता कभी नहीं मिलती। 

इसलिए हर किसी का अपना एक लक्ष्य जरूर होना चाहिए और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करते रहना चाहिए, यदि आप यह काम सही तरीके से करते रहते हैं तो निश्चित रूप से ही आपको सफलता मिलती ही है।

Related Motivational stories: 

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate