जिंदगी बदल देने वाली Motivational Quotes in Hindi - ldkalink
Motivational line in Hindi तीन सवाल खुद से: यह Motivational Quotes in Hindi एक ऐसे प्रेरणादायक (prernadayak/inspirational) के रूप में उन सभी बच्चों/विद्यार्थियों/बड़ो (kids/students/children's) के लिए है जो हमें बताता है कि कभी हार मत मानो, और हमेशा प्रयास करते रहो।
हम सभी जानते हैं कि, संघर्ष ही जीवन है अर्थात कठिनाइयां ही सफलता का रास्ता है इसलिए कभी भी दूसरों से उम्मीद मत रखो और ना ही अपनी तुलना किसी से करो और हमेशा खुद पर विश्वास रखकर मेहनत करना कभी ना छोड़े, यदि आप अपने लाइफ में कुछ बढ़ा करना चाहते है तो सपने हमेशा बढ़ा रखो और इसके लिए जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरुरी है।
कभी भी अपना समय बर्बाद मत करो और समय की कीमत को समझो और जीवन में आने वाली हर एक चुनौतियों को स्वीकार करो, सफल आदतें बनाओ, साथ ही साथ दुसरो को जज करने से बचे।
यदि आप अपने आप को हमेशा मोटिवेट करना चाहते हैं, जीवन (life) में हमेशा आगे बढ़ना चाहते हैं, कुछ नया सीखते, सिखाते रहना चाहते है, आप अपने लाइफ में सफलता (success) प्राप्त करना चाहते हैं, एक सफल व्यक्ति के रूप में सबके सामने आना चाहते है तो यह Motivational line in Hindi तीन सवाल खुद से आपके लिए ही है इसलिए इसे लास्ट तक जरूर पढ़े।
तो चलिए आज हम इस ब्लॉग यानी की www.ldkalink.com पर Motivational Quotes in Hindi को पढ़ने जा रहे हैं।
Motivational Quotes in Hindi |
Motivational Quotes in Hindi तीन सवाल खुद से
- बस निकल गई हवा - इतना ही दम रखा था, यही तक का सफर था जो अब काम छोड़कर भागने का सोच रहे हो।
- अब उनको क्या जवाब दोगे - जो तुम्हारे हार का इंतजार कर रहे हैं जो तुम्हें हमेशा हराते हुए देखना चाहते हैं।
- अब उनको क्या जवाब दोगे जो - तुम्हारी जीत का इंतजार कर रहे हैं, जो आपको हमेशा आगे बढ़ते हुए देखने का सपना लिए बैठे हुए हैं कैसे नजरे मिलाओगे जिन्हें आप पर बहुत विश्वास था कि तुम यह करके दिखाओगे।
Moral (शिक्षा)
कभी हार मत मानो, और हमेशा प्रयास करते रहो
“काश” शब्द छोड़िए, “प्रयास” शब्द अपनाइये motivational Quotes in Hindi
"काश" शब्द का उपयोग जैसे की
- "काश" मैंने उस समय अपने दिल की बात सुन ली होती, तो आज ऐसा दिन देखने को नहीं मिलता।
- "काश" मैं अपना कीमती समय बर्बाद नहीं किया होता, तो शायद आज मैं बहुत अच्छे जगह पर होता।
- "काश" मैं एक बार और ट्राई कर लिया होता, तो शायद यह बुरा दिन ही नहीं आता।
Moral (शिक्षा)
"काश" को छोड़िए, "प्रयास" शब्द को अपने जीवन में अपनाइए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.