ब्लॉगर में टेंप्लेट कैसे इनस्टॉल करें - ldkalink
Blogger template install 2024: आज के इस आर्टिकल में हम blogger में new theme install (upload) कैसे करते हैं इसका पूरा प्रोसेस (process) स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हैं।
यदि आपका blogger में कोई website या blog है और आप चाहते हैं कि इस साइट में new template install करें, तो आज के इस पूरे आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं कि ब्लॉगर में टेंप्लेट कैसे जोड़े।
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम वर्तमान में अपने साइट पर जो थीम यूज कर रहे होते हैं इसे अपनी जरूरत के अनुसार समय-समय पर बदलना चाहते हैं तो आज हम ब्लॉगर में टेंप्लेट कैसे स्थापित करते हैं सीखने वाले हैं।
Blogger template (theme) install 2024 |
अपने साइट पर न्यू ब्लॉगर टेंप्लेट इंस्टॉल करने से पहले आपको आपके साइड के लिए एक ब्लॉगर टेंप्लेट डाउनलोड करना होगा, इंटरनेट पर ऐसे कई सारे ब्लॉगर टेंप्लेट मौजूद है जो आपको फ्री में भी प्रोवाइड किए जाते हैं पर इनमें कुछ इमिटेशन होता है यदि आप इन थीम को बाय करना चाहते हैं तो इसे बाय भी कर सकते हैं।
जब आप किसी ब्लॉगर थीम को किसी साइट से डाउनलोड करते हैं तो डाउनलोड होते ही आपको एक जीप फाइल मिलती है सबसे पहले आपको इस फाइल को एक्सट्रेक्ट करना होता है जिससे की इसके अंतर्गत थीम, डॉक्यूमेंटेशन तथा सहायक फाइल मौजूद होती है इस फोल्डर के अंदर आपको .xml फाइल का चयन करना है।
ब्लॉगर में टेंप्लेट कैसे इनस्टॉल करें
- सबसे पहले, ब्लॉगर अकाउंट पर लॉगिन करें।
- ब्लॉगर डैशबोर्ड में आने के बाद लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर, यदि आपका एक से ज्यादा वेबसाइट या ब्लॉग है तो उस साइट का पहले चयन करें जिसमे आप टेंप्लेट इंस्टॉल करना चाहते हैं।
- अब लेफ्ट साइड बार मेनू में, थीम ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सबसे ऊपर कस्टमाइज बटन के साइड पर बने डाउन एरो पर क्लिक करके रिस्टोर पर क्लिक करें।
- रिस्टोर पर क्लिक करते ही आपको एक पॉपअप विंडो दिखाई देगा, इसमें आपको अपलोड का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- अब आप उस कस्टम ब्लॉगर टेंप्लेट फाइल पर जाकर इसे ओपन करें, जिस टेम्पलेट को आप अपने साइट पर इंस्टॉल करना चाहते हैं।
- कस्टम ब्लॉगर टेंप्लेट वाले फोल्डर पर आने के बाद .xml एक्सटेंशन वाले फाइल का चयन करें।
- लास्ट में, अब आप सेलेक्ट किए गए थीम को अपने साइट पर अपलोड करने के लिए अपलोड बटन पर क्लिक करें।
Note: जब कभी भी आप अपने साइट पर नया टेंपलेट इंस्टॉल करते हैं तो इससे पहले एक जरूरी बात याद रखें कि नया टेंपलेट अपलोड करने से पहले वर्तमान टेंप्लेट का बैकअप जरूर ले, यदि आप ऐसा करते हैं तो यदि नया थीम इंस्टॉल करने के दौरान यदि कोई आपसे गलती होती है तो फिर से आप पुराने थीम को अपलोड कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.