डायोड में पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान कैसे करें - ldkalink
Diode mein positive aur negative terminal ki pahchan kaise karen, इससे पहले वाले आर्टिकल में हमने डायोड के बारे में विस्तार से जाना था कि डायोड क्या है और डायोड का उपयोग क्यों किया जाता है पर अभी हम डायोड में पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल को कैसे पहचान सकते हैं इसके बारे में बात करने वाले हैं।
इसके साथ ही साथ हमने डायोड का प्रतीक चिन्ह क्या होता है यह किससे मिलकर बना रहता है इसका उपयोग कब और कहां किया जाता है इन सब के बारे में हमने विस्तार से जाना था।
डायोड की पहचान कैसे करे या डायोड को कैसे पढ़ा जाता है डायोड जिसमें की दो सिरे होते हैं एक पॉजिटिव टर्मिनल और दूसरा नेगेटिव टर्मिनल, अब यदि इसे हमें पहचाना है कि डायोड में कौन सा सिरा पॉजिटिव है और कौन सा टर्मिनल नेगेटिव है तो नीचे बताये गए इन स्टेप्स की सहायता से डायोड के पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान कर सकते हैं।
डायोड में पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान कैसे करें |
डायोड में पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान करना
इन बताए गए तरीके से डायोड के पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान कर सकते हैं:
1. डायोड के बनावट से पहचाने:
जब भी किसी डायोड को जब बनाया जाता है तो इसके दो सिरे होते हैं एक पॉजिटिव और दूसरा नेगेटिव सिरा, जिसमें से एक सिरे पर खड़ी एक लंबी किसी कलर की पट्टी बनी होती है डायोड के जिस टर्मिनल पर किसी कलर की पट्टी बनी होती है वह टर्मिनल कैथोड होता है यानी कि यह टर्मिनल नकारात्मक सिरा होता है और जिस सिरे पर पट्टी नहीं बनी होती है वह सिरा एनोड होता है यानी कि यह पॉजिटिव टर्मिनल होता है।
2. डायोड की टर्मिनल की पहचान, मल्टीमीटर से करना
कभी-कभी ऐसा होता है कि डायोड में एक सिरे पर जो कलर की खड़ी पट्टी बनी होती है वह किसी कारणवश मिट जाती है तो ऐसी स्थिति में हमारे लिए डायोड के सिरों को पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है की डायोड का कौन सा सिरा पॉजिटिव टर्मिनल है और कौन सा नेगेटिव टर्मिनल होता है ऐसी स्थिति में हम मल्टीमीटर से डायोड के सिरों की पहचान कर सकते हैं।
3. डायोड परीक्षण मोड पर मल्टीमीटर का उपयोग करना
जब कभी हमें जेनर डायोड का परीक्षण करना हो तो, डायोड परीक्षा मोड में मल्टीमीटर का उपयोग किया जाता है इसके लिए डायोड को मल्टीमीटर के टर्मिनल में रिवर्स बायस में कनेक्ट करना होता है इसके बाद वोल्टेज ड्रॉप को मापना होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.