डायोड का उपयोग क्यों किया जाता है - ldkalink
Diode ka upyog kyon Kiya jata hai, इससे पहले हमने जाना था कि डायोड क्या है पर अभी हम डायोड का उपयोग क्यों किया जाता है आखिर डायोड का क्या काम होता है इसके बारे में विस्तार से जाने वाले हैं।
बहुत सारे इंटरनेट यूजर को डायोड के बारे में तो पता होता है डायोड का नाम तो सुना होता है और देखा भी होता है, पर अधिकतर लोग को यह नहीं पता होता है कि डायोड का काम क्या है अर्थात डायोड का उपयोग क्यों किया जाता है और किस जगह पर किया जाता है।
डायोड जिसमें की दो टर्मिनल होते हैं एक पॉजिटिव टर्मिनल और दूसरा नेगेटिव टर्मिनल यदि आपको डायोड के पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल की पहचान कैसे करते हैं इसके बारे में भी नहीं पता तो इससे पहले वाले आर्टिकल में भी इसके बारे में बताया गया है तो चलिए अब हम डायोड का क्या कार्य होता है इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं:
डायोड का उपयोग क्यों किया जाता है |
डायोड का उपयोग
डायोड एक अर्धचालक है, डायोड का काम विद्युत धारा को एक दिशा में (एनोड से कैथोड की ओर) प्रवाहित करने के लिए किया जाता है अर्थात इसका उपयोग प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलने के लिए किया जाता है और यह इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के रूप में विद्युत धारा को एक ही दिशा में ले जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
डायोड से जुड़ी मुख्य बातें:
- डायोड, में दो टर्मिनल एनोड तथा कैथोड होता है जो पॉजिटिव तथा नेगेटिव के रूप में काम करते हैं।
- डायोड, में एक ओर कम प्रतिरोध तथा दूसरी ओर उच्च प्रतिरोध होता है।
- डायोड, को एक तीर का निशान व इसके सामने एक खड़ी लाइन के द्वारा एक प्रतीक के रूप में दर्शाया जाता है।
- डायोड, का काम इलेक्ट्रॉनिक परिपथ, सर्किट में विद्युत धारा को प्रत्यावर्ती धारा से दिष्ट धारा में बदलने के लिए किया जाता है अर्थात धारा को एक ही दिशा में ले जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- डायोड, का उपयोग सर्किट में रिवर्स करंट से बचने के लिए भी किया जाता है।
- डायोड का उपयोग वोल्टेज नियंत्रण में भी किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.