PF का login password कैसे change करे - ldkalink
EPFO login password kaise change Karen online: आज हम जानने वाले हैं कि पीएफ का लॉगिन पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं।
यदि आपका ईपीएफओ (EPFO) में अकाउंट है और आप पासवर्ड (password) भूल चेंज (password) करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें क्या करना चाहिए PF PASSWORD CHANGE (कैसे बदले) इसके लिए हमें क्या करना चाहिए
तो आज हम पीएफ लॉगिन पासवर्ड कैसे रिसेट (reset) करते हैं इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हैं।
PF का login password कैसे change करे
तो चलिए अब हम epfo password kaise change Karen online इसको थोड़ा समझ लेते हैं।
![]() |
PF का login password कैसे change करे |
- सबसे पहले किसी भी वेब ब्राउज़र में ईपीएफओ लिखकर सर्च करें।
- अब इसके ऑफिशल वेबसाइट employees provident fund organisation (https://www.epfindia.gov.in/) पर क्लिक करें।
- टॉप मेनू बार में "services" के अंदर for employees पर क्लिक करें।
- अब "services" के अंदर member uan/online service (ocs/otcp) पर क्लिक करें।
- अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चर कोड फिल करके साइन इन पर क्लिक करके लॉगिन करें।
- होम पेज पर "account settings" पर क्लिक करें या "account" सेक्शन के अंदर change password पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना ओल्ड पासवर्ड एंटर करके, नीचे new password क्रिएट करें और फिर confirm new password पर वही पासवर्ड फिर से डालकर नीचे चेक बॉक्स पर टिक करके get Aadhar OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा इस ओटीपी को Aadhar OTP भरकर change password पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने password has been changed successfully. kindly login with the new password का मैसेज शो होगा।
नोट: अब आप अपने बनाए हुए न्यू पासवर्ड से एक बार लॉगिन करके देखें कि आपके द्वारा जो बनाया गया पासवर्ड है वह काम कर रहा है या नहीं।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में जो अकाउंट आपका बना होता है यदि आप इसमें पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को अपनाकर बढ़िया आसानी से आप अपना PF का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.