Form 49A क्या है - ldkalink
Form 49A kya hai: आज हम जानने वाले हैं कि Form 49a क्या होता है इसका उपयोग क्यों, कब और कैसे किया जाता है।
जब हम अपना न्यू पैन कार्ड बनाने का सोचते हैं या फिर बनाने जाते हैं तो हमें फॉर्म 49 ए देखने को मिलता है तो आखिर फॉर्म 49a का अर्थ क्या होता है इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
![]() |
Form 49A क्या है |
Form 49A क्या है
फार्म 49a भारतीय निवासियों की स्थाई खाता संख्या जारी करने के लिए एक आवेदन पत्र है" भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जो पैन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना चाहता है उसे यह फॉर्म भरना ही होता है।
जब कभी हम चाहते हैं कि हमारा भी एक पैन कार्ड हो, हमारा भी एक परमानेंट अकाउंट नंबर हो, तो जब हम पैन कार्ड बनाने के लिए जाते हैं तो हमें पहले 49a फॉर्म फील करना होता है अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि फर्म 49a को कैसे डाउनलोड करे।
फर्म 49a को कैसे डाउनलोड करे?
फार्म 49 ए वाले आवेदन पत्र यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे आप "NSDL" ई गवर्नेंस वाले ऑफिशल वेबसाइट या "UTIITSL" की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आपके मन में यह भी सवाल आता होगा कि जब हम ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो क्या हमें ऑनलाइन में भी फार्म 49a सबमिट करना होता है।
तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब हम ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो हमें फार्म 49a भरना ही होता है जब हम अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं।
जैसे ही आप एनएसडीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर आते हैं और पैन कार्ड बनाने के लिए जब आप इसके वेबसाइट पर रहते हैं तो सबसे पहले आपको पैन एप्लीकेशन टाइप को ही सेलेक्ट करना होता है जिसमें यदि हम न्यू पैन कार्ड बनाना चाहते हैं और इंडिया के निवासी हैं तो सबसे पहले हमें न्यू पेन इंडियन सिटीजंस (फॉर्म 49a) को ही सेलेक्ट करना होता है।
फर्म 49a से संबंधित प्रश्न
प्रश्न 1. क्या पैन कार्ड बनाने के लिए फॉर्म 49a भरना ही होता है?
उत्तर: हां, जब आप न्यू पैन कार्ड बनाना चाहते हैं और आप एक भारतीय निवासी हैं तो आपको फॉर्म 49a भरना ही होता है।
प्रश्न 2. फर्म 49a का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर: फर्म 49a एक आवेदन पत्र है जिसका उपयोग भारत के निवासियों और भारत में निगमित संस्थाओं द्वारा यदि पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया जाता है तो इस फॉर्म का उपयोग किया जाता है।
प्रश्न 3. फार्म 49 ए की फीस कितनी है?
उत्तर: जब आप अपना ऑनलाइन न्यू पैन कार्ड बनाते हैं तो इसके लिए आपको फॉर्म 49a भरना होता है जिसके लिए आपको 107 रुपए का फीस जमा करना होता है।
Related Posts:
- PAN card का status कैसे check करें nsdl से
- पैन कार्ड कितने दिन में घर के पते पर पहुंच जाता है
- pan card के number की पूरी जानकारी
- pan card application में acknowledgement number क्या होता है nsdl
- PAN card application का delivery status कैसे check करें
- Minor pan card बनाने के लिए कौन-कौन से documents लगते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.