Minor pan card बनाने के लिए कौन-कौन से documents लगते हैं - ldkalink

Minor PAN card documents: यदि आप भी Minor PAN card बनाने का सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इसके लिए कौन-कौन से documents लगते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। 

सबसे पहले हम यह जान लेते की माइनर पैन कार्ड होता क्या है माइनर पैन कार्ड अर्थात जिसकी उम्र 18 साल से कम है और जो पैन कार्ड बनाना चाहते हैं इसे माइनर पन कार्ड कहा जाता है। 

कभी-कभी हमें 18 साल से पहले ही पैन कार्ड की जरूरत होने लगती है ऐसे में हम अपना एक पैन कार्ड बनाते हैं जिसे माइनर पन कार्ड कहा जाता है। 

तो चलिए अब हम माइनर पैन कार्ड बनाने के लिए आखिर किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हमें होती है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ते हैं। 


Minor pan card documents
Minor pan card documents

Minor PAN card बनाने के लिए कौन-कौन से documents लगते हैं


माइनर पन कार्ड बनाने के लिए, पैन कार्ड होल्डर का आधार कार्ड, दो फोटो और अभिभावक जो पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहा है उनके आधार कार्ड की जरूरत होती है।  

माइनर पैन कार्ड हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से यूटीआई या एनएसडीएल की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं। 

माइनर पैन कार्ड अप्लाई करते समय हमें किन-किन डॉक्यूमेंट को रेडी रखना चाहिए जिससे कि फॉर्म सबमिट करते समय कोई दिक्कत है ना आए। 

जब हम माइनर पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद हमें जो डॉक्यूमेंट प्राप्त होता है इस डॉक्यूमेंट को हमें उसके ऑफिशल एड्रेस पर भेजना होता है जहां से पैन कार्ड बनकर आता है। 

माइनर पैन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद जो एप्लीकेशन हमें प्राप्त होता है इसमें बच्चों का दो फोटो लगाना होता है जिसमें उसके अभिभावक को सिग्नेचर करना होता है एक लेफ्ट फोटो में क्रॉस सिग्नेचर करना होता है और दूसरा सिग्नेचर राइट फोटो के नीचे एक बॉक्स में करना होता है और उसके बाद एक पेज पर और अभिभावक को साइन करना होता है। 

माइनर पन कार्ड बनाने के लिए अभिभावक को भी अपना आधार कार्ड जो ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करते समय डिटेल्स भरे होते है जैसे की आधार कार्ड का, की एक फोटोकॉपी इस डॉक्यूमेंट के साथ सेल्फ अटेस्टेड करके अटैच करके पैन कार्ड वाले ऑफिसियल एड्रेस पर भेजा जाता है। 

माइनर पन कार्ड में जब हम ऑनलाइन डॉक्युमेंट सबमिट करते हैं तो जो एप्लीकेशन फॉर्म हमें प्राप्त होता है इस एप्लीकेशन फॉर्म में हम माइनर पैन कार्ड होल्डर का फोटो लगाते हैं पर जब हमारा पैन कार्ड बनकर आता है तो इसमें पैन कार्ड होल्डर का फोटो नहीं लगा होता है और इसकी जगह पर माइनर लिखा होता है और अभिभावक द्वारा जो सिग्नेचर किया गया होता है वही सिग्नेचर पैन कार्ड होल्डर के पैन कार्ड पर प्रिंट होकर आता है।

जब पैन कार्ड होल्डर 18 साल का हो जाता है तो हम इसके पैन कार्ड पर माइनर जो लिखा होता है इसे हटाकर पैन कार्ड होल्डर का फोटो लगा सकते हैं और जो अभिभावक का सिग्नेचर उनके पैन कार्ड पर होता है इसे भी हम अपडेट कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate