ईपीएफओ UAN नंबर कैसे check करें - ldkalink
Uan number kaise check karen: यदि आपका भी ईपीएफओ में आपका अकाउंट बना हुआ है मगर आपको आपका UAN नंबर यानि कि ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नहीं पता है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कैसे चेक कर सकते हैं या पता कर सकते हैं।
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर हमारे पास होता तो है मगर ज्यादा दिन होने के कारण से हम यह नंबर भूल जाते हैं या हमारे द्वारा इस नंबर को जिस जगह पर स्टोर रखा गया होता है वह कुछ कारणों से डिलीट या फिर भूल जाते हैं जिसके कारण से हम अपना Uan number नहीं जान पाते हैं।
आप अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को कई तरह से पता कर सकते हैं जैसे की ईपीएफओ वेबसाइट के माध्यम से, एसएमएस के माध्यम से, मिस्ड कॉल के माध्यम से इस तरह से आप कई तरीकों से आप अपना UAN NUMBER CHECK आसानी से कर सकते हैं।
![]() |
UAN नंबर कैसे check करें |
तो चलिए अब हम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पता करने के तरीके को स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।
ईपीएफओ के ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए
- सबसे पहले आप ईपीएफओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- "Services" के "member uan/online service (ocs/otcp)" का चयन करें।
- अब आप "know your UAN" इस ऑप्शन का चयन करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहां इंटर करें और कैप्चा भरकर आगे बढ़े।
- अब आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, और आधार नंबर डालकर, कैप्चा कोड फिल करके "show my uan" पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ओपन हो होगा।
नोट: ध्यान रहे कि जब आप अपना नाम डेट ऑफ बर्थ डालते हैं तो इसमें किसी तरह का कोई भी स्पेलिंग या डेट ईपीएफओ की वेबसाइट से अलग नहीं होना चाहिए यदि इसमें से आप कोई भी लेटर गलत डालते हैं या कोई तारीख गलत है तो आपका यूएएन नंबर शो नहीं होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.