अपने pan card का acknowledgement number कैसे पता करे nsdl

PAN card acknowledgement number kaise nikale online या download करे: आज हम जानने वाले हैं कि पैन कार्ड का एक्नॉलेजमेंट नंबर को अगर हमें pdf फॉर्मेट फाइल में पता करना है तो कैसे पता करें या फिर पता कर सकते हैं।  

सबसे पहले हम यह जानेंगे कि  PAN card acknowledgement number kya hota hain और kahan hota hai इसके साथ ही हम यह भी जानने वाले हैं कि PAN card ka acknowledgement number kaise pata Karen किस स्थिति में हमारे पैन कार्ड की एक्नॉलेजमेंट की नंबर की जरूरत हमें पड़ सकती है। 

Apne PAN card ki pawti sankhya ko kaise pata Karen. या PAN card ki pawti sankhya kaise khoje इसको जानने से पहले एक्नॉलेजमेंट नंबर के बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं एक्नॉलेजमेंट नंबर एक महत्वपूर्ण नंबर होता है जब हम अपने पैन कार्ड की स्थिति को चेक करना चाहते हैं कि हमारा पैन कार्ड अभी बना है कि नहीं, हमारे घर के एड्रेस पर पहुंचा है या नहीं, या फिर हमारे पैन कार्ड को कंपनी द्वारा डिस्पैच किया गया है कि नहीं इन सभी तरह की जानकारी को इसी एक्नॉलेजमेंट नंबर की सहायता से बढ़िया आसानी से चेक कर सकते हैं।


pan-card-acknowledgement-number-nsdl-pdf-download
pan card acknowledgement number nsdl


तो चलिए अब हम PAN card ki pawti sankhya kaise generate Karen या paaye इसके बारे में थोड़ा सा जान लेते है। 

यदि आपका पैन कार्ड एनएसजीएल की वेबसाइट से बनाया गया है तो नीचे बताये गए मेथड से आप अपने पैन कार्ड के एक नॉलेज में नंबर को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

PAN card acknowledgement number kaise nikale online या download करे nsdl 


एनएसडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट से पैन कार्ड अलॉटमेंट नंबर पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यह तरीके अपनाए:

  • एनएसडीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • resume application with token number पर क्लिक करें 
  • पैन कार्ड फॉर्म भरते समय जो टोकन नंबर आपको मिला था इसे यहां इंटर करें, पैन कार्ड बनाते समय जो ईमेल आईडी आपके द्वारा इंटर की गई थी वही ईमेल आईडी एंटर करें और पैन कार्ड होल्डर का डेट ऑफ बर्थ इंटर करें। 
  • आई एम नॉट ए रोबोट पर क्लिक करें। 
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें 

Note: सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा जो फॉर्म पैन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया गया था उसका पीडीएफ फाइल आपको शो होगा इसे डाउनलोड करने पर इस फॉर्म के सबसे ऊपर में एक एक्नॉलेजमेंट नंबर आपको दिखाई देगा, इस एक्नॉलेजमेंट की सहायता से आप अपने पैन कार्ड की स्थिति को बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं। 

Related Posts: 

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Translate