pan card कितने प्रकार के होते हैं - ldkalink
PAN card kitne prakar ke hote Hain: आज हम पैन कार्ड आखिरकार कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जानने वाले हैं।
इससे पहले भी पैन कार्ड से रिलेटेड कई तरह की इनफार्मेशन www.ldkalink.com पर पोस्ट की गई है यदि आपने अभी तक इन्हें नहीं पढ़ा है तो एक-एक करके इसे पूरा जरूर रेड करें ताकि पैन कार्ड से संबंधित सभी तरह की जानकारी आप पूरी तरह से ले सके।
तो चलिए अब हम जानते हैं कि पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं यानी कि किस तरह के फॉर्म किस तरह के पैन कार्ड बनाने के लिए हमारे द्वारा भरा जाता है इसके बारे में विस्तार से जाने वाले हैं।
![]() |
पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं |
पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
पैन कार्ड दो प्रकार के होते हैं:
- फार्म 49a: भारतीय नागरिकों को पैन कार्ड बनाने के लिए 49ए फॉर्म भरना होता है जिसमें नाबालिक, छात्र छात्राएं जो 18 साल से काम के होते हैं वे सभी यह फॉर्म भरकर अपना पैन कार्ड बना सकते हैं।
- फार्म 49aa: विदेशी नागरिक जो भारत से बाहर के होते हैं यदि ये अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो इन्हें 49एए फॉर्म भरना होता है।
इस तरह से पैन कार्ड दो तरीके से बनाया जा सकता है इन दोनों तारिको में हम जो फार्म सेलेक्ट करते हैं इन दोनों का चार्ज अलग-अलग होता है।
जब हम 49 ए फॉर्म को सेलेक्ट करते हैं तो इसके लिए हमें ₹107 पे करना होता है लेकिन जब हम 49एए फॉर्म को फिल अप करते हैं तो इसके लिए हमें ₹1017 पे करना होता है।
Related Posts:
- PAN card का status कैसे check करें nsdl से
- पैन कार्ड कितने दिन में घर के पते पर पहुंच जाता है
- pan card के number की पूरी जानकारी
- pan card application में acknowledgement number क्या होता है nsdl
- PAN card application का delivery status कैसे check करें
- PAN card किस address पर deliver किया जाएगा
- पैन कार्ड बनाने में कितना खर्चा आता है
- PAN card बनाने के लिए कितना age होना जरूरी है
- pan card में पति या पत्नी का नाम क्यों नहीं होता है
- Resume application token number क्या है nsdl pan card में
- e pan card download में कितना paisa लगता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.