Pan card क्या है - ldkalink

Pan card kya hai: आज हम पैन कार्ड क्या होता है के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी हिंदी में ही जानने वाले हैं।

यदि आप भी पैन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी रखना चाहते हैं जैसे की पैन कार्ड आखिर क्या होता है पैन कार्ड का क्या उपयोग होता है कब इसका इस्तेमाल किया जाता है पैन कार्ड कहां बनाया जाता है कैसे बनाया जाता है कितना चार्ज इसको बनाने में लगता है। 

किस तरह के लोग पैन कार्ड बना सकते हैं और कौन नहीं बना सकते, इस तरह की कई सारे सवालों का जवाब आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से www.ldkalink.com पर मिलने वाला है यदि आप पैन कार्ड की फुल डिटेल के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे लास्ट तक जरूर रीड करें। 


pan-card-kya-hai
Pan card क्या है


तो चलिए अब हम पैन कार्ड के बारे में जानना शुरू करते हैं कि पैन कार्ड क्या है किस तरह से यह हम सबके लिए बहुत इंपोर्टेंट होता है। 

पैन कार्ड क्या है 


Pan card का पूरा नाम (full name) "परमानेंट अकाउंट नंबर (permanent account number)" होता है  जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है यह एक 10 अंको का अल्फान्यूमैरिक यूनिक नंबर होता है जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है। 

पैन कार्ड से संबंधित सभी तरह की जानकारी आपको नीचे दी गई है यदि आप इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उनके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप ले सकते हैं: 

पैन कार्ड का पूरा नाम क्या है 


पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जो कि हर व्यक्ति के लिए एक यूनिक नंबर होता है  जो आयकर विभाग द्वारा प्रोवाइड की जाती है। 

क्या हर व्यक्ति का पैन कार्ड नंबर अलग होता है


परमानेंट अकाउंट नंबर हर एक व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है किसी भी दो व्यक्ति का पैन कार्ड नंबर कभी भी एक जैसा नहीं हो सकता है। 

किन लोगों के पास पैन कार्ड का होना जरूरी है


हर उस व्यक्ति के पास पैन कार्ड का होना जरूरी होता है जो टैक्स पे करता है पैन कार्ड खाता खोलने, वित्तीय लेनदेन करने, पहचान पत्र के रूप में इसके अलावा भी कई तरह के कार्यों में उपयोग में लाया जाता है। 

पैन कार्ड किस तरह से उपयोग होता है


पैन कार्ड का यूस जितने भी करदाता होते हैं उनके वित्तीय लेन देन की जानकारी को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। 

पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं 


पैन कार्ड ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से बना सकते हैं ऑफलाइन बनाने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करके इसे फील करके इसके ऑफिस के पते पर भेज दिया जाता है वही ऑनलाइन भी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल करके फीस पे करके पैन कार्ड घर बैठे ही बनाया जा सकता है। 

किस उम्र के लोग पैन कार्ड बना सकते हैं 


पैन कार्ड किसी भी उम्र का व्यक्ति जो बनना चाहता है तो वह बना सकता है पैन कार्ड बनाने की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

पैन कार्ड किस पते पर भेजा जाता है


जब हम ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं और जो डॉक्यूमेंट फॉर्म फिल करते समय एड्रेस प्रूफ के लिए सबमिट करते हैं जैसे कि आधार कार्ड, तो पैन कार्ड हमारे आधार कार्ड वाले एड्रेस पर ही सेंड कर दिया जाता है। 

पैन कार्ड नंबर कितने नंबर का होता है 


पैन कार्ड 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक एक यूनिक नंबर होता है जिसमें अल्फाबेट तथा अंक शामिल होते हैं। 

पैन कार्ड बनाने के लिए कितना फीस देना पड़ता है


जब आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 107 रुपए का फीस टैक्स सहित अदा करना होता है जिसमें आपका पैन कार्ड की एक फिजिकल कॉपी जो आपके घर के एड्रेस पर सेंड कर दी जाती है और आपके ईमेल आईडी पर एक पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉफी भेजी जाती है।

पैन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है 


पैन कार्ड को बनने में कम से कम 15 से 20 दिन का समय लगता है जिससे की आपका पैन कार्ड आपके घर के फतेह पर पहुंच जाता है। 

क्या माइनर पैन कार्ड भी हम बना सकते हैं 


हां, आप माइनर पैन कार्ड भी बना सकते हैं पर माइनर पैन कार्ड के लिए आवेदक स्वयं जो 18 साल का नहीं है आवेदन नहीं कर सकता, यदि वह फिर भी पैन कार्ड बनाना चाहता हैं तो उनके अभिभावक यानी माता-पिता पैन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसमें अभिभावक के डॉक्यूमेंट भी सबमिट किए जाते हैं माइनर पैन कार्ड में बच्चे का फोटो और हस्ताक्षर नहीं होता है फोटो के स्थान पर माइनर लिखा होता है और हस्ताक्षर अभिभावक के होते हैं। 

माइनर पैन कार्ड को कब अपडेट कर सकते हैं 


जब बच्चा 18 साल पूरा कर लेता है या उसे अधिक हो जाता है तो आप पैन कार्ड को बदलकर एक नॉर्मल पैन कार्ड की तरह अपडेट कर सकते हैं जिसमें माइनर जो  फोटो की जगह पर लिखा रहता है उसकी जगह आप अपना फोटो लगा सकते हैं और अभी अभिभावक के हस्ताक्षर की जगह आप अपना हस्ताक्षर कर सकते हैं। 

नॉर्मल पैन कार्ड और माइनर पैन कार्ड में क्या अंतर होता है 


नॉर्मल पैन कार्ड साल पूरा होने पर या उसे अधिक होने पर बनता है इसमें पैन कार्ड होल्डर के ही फोटो और हस्ताक्षर होते हैं पर माइनर  पैन कार्ड में 18 साल पूरा नहीं होने के कारण से उसका फोटो नहीं लगा होता है और फोटो के स्थान पर माइनर लिखा होता है और हस्ताक्षर के जगह पर अभिभावक के हस्ताक्षर होते हैं। 

माइनर पैन कार्ड कैसे बनाते हैं 


पैन कार्ड बनाने वाली ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म फिल अप करके जो फॉर्म सबमिट होता है जो हमें प्राप्त होता है इसका प्रिंटआउट निकाल कर बच्चों का दो फोटो लगाकर अभिभावक इसमें साइन करके पैन कार्ड बनाने वाली कंपनी के ऑफिशल एड्रेस पर भेज दिया जाता है जिससे कि 20 से 15 दिन में हमारा पैन कार्ड बनकर हमारे दिए गए एड्रेस पर आ जाता है। 

पैन कार्ड बनाने की ऑफिशल वेबसाइट क्या है 


आप इन दोनों ऑफिशल वेबसाइट की सहायता से घर बैठे ही अपना पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं:


पैन कार्ड acknowledgement number क्या है

जब हम एनएसडीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो फॉर्म सबमिट करने पर हमें एक एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त होता है हम इस एक्नॉलेजमेंट नंबर की सहायता से अपने पैन कार्ड की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं कि हमारा पैन कार्ड बना है कि नहीं, और बन गया है तो वह हमारे पते पर डिस्पैच किया गया है या नहीं। 

पैन कार्ड टोकन नंबर क्या है 


एनएसडीएल: जब हम एनएसडीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो जैसे ही फर्स्ट पेज को फील करते हैं तो हमें एक टोकन नंबर मिलता है फार्म कंप्लीट करने में कम से कम 5 से 6 पेज को फील करना होता है फॉर्म कंप्लीट होने में यदि हम किसी पेज को छोड़ देते हैं तो हम इस टोकन नंबर की सहायता से फिल किए हुए डाटा को फिर से प्राप्त कर सकते हैं और आगे का फॉर्म फील कर सकते हैं। 

पैन कार्ड में क्या-क्या उल्लेख होता है 


पैन कार्ड में पैन कार्ड होल्डर का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो और सिग्नेचर प्रिंट रहता है। 

पैन कार्ड कितने तरह के होते हैं 


पैन कार्ड दो प्रकार के होते हैं एक जो भारतीय नागरिक के लिए होता हैं और दूसरा जो भारत से बाहर रहते हैं इन दोनों के लिए अलग-अलग फॉर्म सबमिट करना होता है भारतीय नागरिकों के लिए 49a फॉर्म सबमिट करना होता है और भारत से जो बाहर निवास करते हैं यदि वह अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो वह 49aa फ्रॉम सबमिट करके अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। 

पैन कार्ड 49a फॉर्म क्या है 


भारतीय नागरिक जो अपना पैन कार्ड बनाना चाहता है अर्थात जो भारत में रहते हैं और वह अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो वह 49a फॉर्म भरकर अपने लिए पैन कार्ड बना सकते हैं। 

टिप्पणियाँ

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Translate